मंसूरी समाज करेगा मंदसौर में मुस्लिम सामूहिक विवाह सम्मेलन
मंसूरी समाज करेगा मंदसौर में मुस्लिम सामूहिक विवाह सम्मेलन
मंदसौर शामगढ़, 19 सितम्बर । मंसूरी बिरादरी की अहम संगोष्ठी राष्ट्रीय मंसूरी समाज जिला अध्यक्ष खलील मंसूरी की अध्यक्षता में शामगढ़ में आयोजित की गई। संगोष्ठी में ऑल मुस्लिम सामूहिक विवाह सम्मेलन का प्रस्ताव पारित हुआ जिसमें नवनियुक्त कमेटी के अध्यक्ष पद पर पूर्व सरपंच फरीद मंसूरी व उपाध्यक्ष वहाब मंसूरी को सर्वसम्मति से चुना गया। सामूहिक विवाह सम्मेलन कमेटी में 23 सदस्य चुने गए एवं सभी को सम्मेलन की अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई। इस मौके पर संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे हैं जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय मंसूरी समाज खलील मंसूरी ने कहा की हम कौम को आर्थिक रूप से मजबूत करना चाहते हैं जिसमें खर्चीली शादियों पर पाबंदी लगाकर सामूहिक विवाह को बढ़ावा देते हुए यह उपलब्धि हासिल की जाएगी।प्रदेश अध्यक्ष सलीम मंसूरी प्रदेश प्रभारी हकीम मंसूरी प्रदेश संयोजक शाहिद मंसूरी प्रदेश कानूनी सलाहकार इसराइल मंसूरी सैयद मोहम्मद मंसूरी प्रदेश महासचिव डॉक्टर सत्तार मंसूरी प्रदेश प्रतिनिधि प्रभारी अयूब बख्श मंसूरी जिला अध्यक्ष अकरम मंसूरी सरपरस्त सरपंच मुनीर मंसूरी संभाग प्रभारी चांद मोहम्मद मंसूरी जिला प्रभारी जाकिर मंसूरी जिला सरपरस्त पार्षद बाबू मंसूरी समाजसेवी रफीक मंसूरी आदि ने विवाह सम्मेलन के आयोजन के प्रस्ताव का स्वागत किया। जानकारी जिला प्रवक्ता सलीम मंसूरी ने दी।
Comments