कोरोना नियंत्रण में गंभीरता से कार्य करें- सीएमएचओ
कोरोना नियंत्रण में गंभीरता से कार्य करें- सीएमएचओ
जयपुर 8 सितम्बर। कोरोना से रिकवर होकर लौटे सीएमएचओ डॉ. हंसराज भदालिया ने कार्यालय आते ही जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति की व्यापक समीक्षा की। इसके बाद उन्होंने संबंधित चिकित्सा अधिकारियों और कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु विभिन्न कार्यों हेतु निर्देशित किया।
पिछले दिनों जिन इलाकों में कोरोना के अधिक केस आ रहे हैं, उन्होंने उन क्षेत्रों में सर्वे और सैम्पलिंग के लिए अतिरिक्त स्टाफ लगाए जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में माईकिंग के जरिए जनजागरूकता प्रसारित करने के निर्देश दिए, जिससे आमजन कोरोना के प्रति सजग रहकर अपना बचाव कर सके।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में पूरा विभाग मुस्तैद है और चिकित्सा स्टाफ, फील्ड वर्कर अपेक्षा से अधिक सराहनीय कार्य कर रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रशंसनीय कार्य कर रहे चिकित्साकर्मियों की निरंतर हौंसला अफजाई करें। अधिकारीगण निरंतर कोविड की गतिविधियो मोनिटरिंग करें और और फील्ड में चिकित्साकर्मियों के समक्ष आने वाली समस्याओं शीघ्र निराकरण का प्रयास करें।
Comments