एचपीसीएल की सामाजिक गतिविधियों की जयपुर कलेक्टर ने की सराहना
एचपीसीएल की सामाजिक गतिविधियों की जयपुर कलेक्टर ने की सराहना जयपुर 9 सितम्बर। हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के कारपोरेट सामाजिक दायित्व सीएसआर योजना के अंतर्गत स्मार्ट क्लासरूम, सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन, इंसीनरेटर वाटर कूलर और प्यूरीफायर का उद्घाटन बुधवार को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम नवीन विद्याधर नगर जयपुर में जिला कलेक्टर अतर सिंह नेहरा के द्वारा किया गया।. इसके साथ ही एचपीसीएल ने जयपुर जिले में लगभग 70 लाख की लागत से 75 से भी अधिक विद्यालयों में इस तरह की सुविधा को पहुंचाने का काम किया है। जिला कलेक्टर ने अपने संबोधन में सभी को इसकी महत्ता के बारे में बताया उन्होंने एचपीसीएल के द्वारा समाज के उत्थान के लिए की जा रही विभिन्न सीएसआर गतिविधियों की सराहना की। इस अवसर पर संजय कुमार शर्मा (महाप्रबंधक एचपीसीएल जयपुर) ने बताया कि एचपीसीएल जीवन की गुणवत्ता में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है और हर संभव तरीके से समाज में मदद करने के लिए अपना प्रयास जारी रखेगा । बच्चु सिंह धाकड़ प्रधानाध्यापक महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय ने जिला कलेक्टर और एचपीसीएल को उनके विद्यालय में सुविधाओं को उपलब्ध करवाने के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर राहुल दिक्षित (मुख्य प्रबंधक एचपीसीएल) बीएल जांगिड़ (एडीपीसी समसा जयपुर) सतीश कुमार (वरिष्ठ प्रबंधक एचपीसीएल) पुष्पेंद्र सिंह सोढा (प्रबंधक एचपीसीएल) और अन्य अधिकारी एवं समस्त विद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहे।
Comments