सुर-ए-राजस्थान"  मे राजा हसन  ने सबका मन मोहा

सुर-ए-राजस्थान"  मे राजा हसन  ने सबका मन मोहा 



जयपुर 2 अगस्त l “सोने री धरती जठे चांदी रो आसमान रंग रंगीलो छैल छबीलो मारो प्यारो राजस्थान” राजस्थानी को आप राजस्थान से बाहर लेकर जा सकते हैं, लेकिन राजस्थानी के दिल से कभी राजस्थान आप बाहर नहीं निकाल सकते .


कोरोना के इस कठिन समय में जब हर काम एक सीमित समय और सीमित साधनों के साथ हो रहा है ऐसे में बड़े कार्यक्रमों का होना नामुमकिन सा नज़र आता है लेकिन नॉन रेजिडेंशियल राजस्थानी एसोसिएशन ने मिलकर सुर ए राजस्थान कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन किया इस कार्यक्रम के अंतर्गत बॉलीवुड सिंगर राजा हसन ने कुछ फिल्मी गीतों के साथ राजस्थानी गीतों की प्रस्तुति दी । थोड़ी मस्ती थोड़ी गुफ्तगू की तर्ज पर आधारित कार्यक्रम का सफल संचालन लन्दन से दिलीप पुंगलिया ने किया . कार्यक्रम में राजा ने अपने जीवन से जुड़ी बातें साझा की और किस तरह संगीत में अपने जीवन को शुरू किया वह सभी को बताया । 



राजस्थानी गीत लोकगीत और फिल्मी गीतों के माध्यम से ऑनलाइन भी एक समा बांध दिया जिसका मजा दर्शकों ने ज़ूम और फेसबुक के माध्यम से लिया कार्यक्रम के सहयोगी रहे राजस्थान फाउंडेशन , राजस्थान एसोसिएशन यूके , राजस्थान एसोसिएशन यूरोप , राजस्थान अप्रवासी एसोसिएशन , डॉक्टर ऑफ राजस्थान इंटरनेशनल , राजस्थान एसोसिएशन नॉर्थ अमेरिका , राजपूत एसोसिएशन ऑस्ट्रेलिया , राजस्थान एसोसिएशन कनाडा , इंटरनेशनल विंग ऑफ अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण एंड विश्वकर्मा ऑर्गेनाइजेशन , ग्लोबल राजस्थानी कम्युनिटी , सिम्पली जयपुर और वॉइस ऑफ जयपुर इसके मीडिया पार्टनर रहे । इन सभी संस्थाओं के प्रतिनिधि कार्यक्रम का हिस्सा रहे । 



कार्यक्रम के सूत्रधार रहे धीरज श्रीवास्तव , कमिश्नर राजस्थान फाउंडेशन , यूएई से डॉक्टर रोमित पुरोहित , अमराराम जांगिड़ , गणेश सुथार , केसर कोठारी , अशोक ओढरानी , जर्मनी से हरगोविंद राणा , यूके से आलोक शर्मा , सुरेंद्र प्रजापत , अजय शर्मा , युगांडा से मनीष कल्ला , यूएसए से डॉक्टर जयवीर राठौड़ , जयपुर , राजस्थान से अंशु एवं सोमेंद्र हर्ष एवं राजस्थान एसोसिएशन स्कॉटलैंड और डॉक्टर ऑफ राजस्थान इंटरनेशनल डोरी के प्रतिनिधि ।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा