सोश्यल मीडिया पर बेटियों पर की गई अनर्गल टिप्पणियों के मामले ने पकड़ा तूल
सोश्यल मीडिया पर बेटियों पर की गई अनर्गल टिप्पणियों के मामले ने पकड़ा तूल
बांदीकुई: करीब एक सप्ताह पहले सोश्यल मीडिया के माध्यम से फेसबुक अकाउंट यूजर मौसम मीणा पर ब्राह्मण बेटियों व ब्राह्मण समाज के खिलाफ लिखे गए अपशब्दों का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है. उक्त मामले में 23 अगस्त को अपशब्द लिखने वाली मौसम मीणा नाम की महिला जो एक अध्यापिका हैं के नाम बसवा थाने में परिवाद दर्ज कराया गया था, लेकिन इस पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ प्रशासन द्वारा किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं किए जाने से ब्राह्मण समाज के लोगों में रोष व्याप्त है। आज उक्त मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद (रजि) महिला प्रकोष्ठ दौसा के नेतृत्व में समाज के अनेकों संगठनों के प्रतिनिधियों ने बांदीकुई उपखंड अधिकारी की अनुपस्थिति में उनके रीडर को ज्ञापन सौंपा ओर कार्रवाई की मांग की । साथ ही समाज के लोगों ने कहा कि उक्त मामले में कार्रवाई नहीं होने पर समाज के लोग मजबूरीवश किसी आन्दोलन जैसी चीजों का सहारा लेंगे और इन सब की जिम्मेदारी खुद प्रशासन की होगी. समाज के लोगों ने ज्ञापन सौंपकर उक्त शिक्षिका महिला पर अविलम्ब उचित कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन के दौरान नेहा चतुर्वेदी जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद (रजि) महिला प्रकोष्ठ दौसा, गिर्राज शर्मा तहसील अध्यक्ष अन्तर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ, भवानी शंकर भारद्वाज जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद (रजि) दौसा, बनवारीलाल, गौरव तिवारी, अवधेश उपाध्याय, लोकेश शर्मा, अजीत मिश्रा, हेमंत शर्मा सिकंदरा, राजेंद्र हरियाणा, डैनी झालानी सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।
.
Comments