सोशल मीडिया का कमाल पीड़ितों को मिला संबल

 


 


सोशल मीडिया का कमाल पीड़ितों को मिला संबल


 दौसा 30 अगस्त। कुछ दिनों पूर्व कजोड़ मल सैनी ग्राम कारोली, नई कोठी, तहसील सिकराय कि किसी अनजान बीमारी के कारण अचानक मौत हो गई थी। स्थानीय निवासी हीरा लाल सैनी (जिला परिषद सदस्य) ने बताया कि उनकी मौत के बाद बच्चों पर रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया उसके बाद युवाओं ने मिशन चलाकर ₹1,91,599 की राशि एकत्रित की। चन्द्रभान सिंह राजपूत ने बताया कि उसमें से ₹1,50,000 की FD पीड़ित परिवार की बच्ची के नाम व ₹41,599 पीड़िता को 30/08/2020 को नगद दिए गए। 


 इस दौरान किशोरी लाल  सैनी पूर्व सरपंच कारोली, केदार प्रसाद  सैनी(संरक्षक भागीरथ सेना सेवा समिति), मूलचंद सैनी पूर्व पंचायत समिति सदस्य, हरकेश सैनी बिंदरवाड़ा(अध्यक्ष भागीरथ फुले सेना सेवा समिति), हरिमोहन सैनी (सचिव), राजेंद्र  सैनी(कोषाध्यक्ष राष्ट्रीय सैनी सभा दौसा) प्रेमचंद  सैनी CA (मुख्य सलाहकार भागीरथ फुले सेना सेवा समिति), क्रांतिकारी चट्टान बहरावण्डा, जैयन कुमार सैनी आदि लोग उपस्थित रहे। युवाओं के द्वारा ऐसे मिशन चलाकर अब तक 100 से ऊपर परिवारों को सहायता राशि दे दी गई। इस नई पहल से गरीब व पीड़ित परिवारों को  बहुत बड़ा आर्थिक संबल मिलता है। 


 


 


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा