सफाई को लेकर प्रशासन मौन, न्याय करे कौन   

 


  सफाई को लेकर प्रशासन मौन, न्याय करे कौन                          स्वच्छ भारत अभियान की उङी धज्जियां 



फुलेरा : नगरपालिका क्षेत्र फुलेरा में सफाई व्यवस्था गङबङा रही है। नगर पालिका के वार्ड नम्बर दो में सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से नही हो पा रही है जिससे आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सङक के किनारे बनी नालीयां भी भरकर ऑवरफ्लो हो गई है जिसके कारण मिट्टी व गंदगी सङक पर फैल रही है तथा पंचमुखी बालाजी के मन्दिर के पास सङक भी टूटी पङी जिस पर ना ही तो निर्वाचित प्रतिनिधि तथा प्रशासन का ध्यान नही दिया गया है, पैदल चलने वाले राहगीरों व वाहन चालकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं वार्ड में पंचमुखीबालाजी, शीतला माता का मन्दिर, शनि मन्दिर व ठाकुर जी महाराज का प्राचीन मन्दिर स्थित है जिनमें श्रद्धालुओं को व वार्ड वासियों को सङक पर फैले गंदी नाली के पानी से होकर गुजरना पड़ता है। वार्ड वासियों का कहना है कि वार्ड की सुध लेने वाला भी कोई नही क्योंकि पार्षद व चेयरमैन का भी कार्यकाल पुर्ण हो चुका है इसकी तरफ किसी का ध्यान नही गया। वहीं वार्ड मे सरकारी नालियों पर भी अतिक्रमण हो रखा है जिससे सफाईकर्मी को नालियों की सफाई करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। 


                      इनका कहना है कि 1: "वार्ड में पहले सङकों पर बारिश के कारण जमा मिट्टी को उठाने के लिए नगरपालिका का ट्रेक्टर आता था। जो कि पिछले पन्द्रह दिनों से वह भी नही आता है। नटवरलाल शर्मा अध्यक्ष श्री ठाकुर सेवा समिति पुराना फुलेरा 


2: "मुझे वार्ड मे गन्दगी व अतिक्रमण के बारे में कोई जानकारी नही है। अब सूचना मिली है तो सफाई व्यवस्था व अतिक्रमण के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जायेगी। अधिशाषी अधिकारी नगेन्द्र चौधरी नगरपालिका फुलेरा


 


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा