सपा के पूर्व महासचिव एवं सांसद  अमर सिंह का निधन

सपा के पूर्व महासचिव एवं सांसद  अमर सिंह का निधन


सिंगापुर l समाजवादी पार्टी के महासचिव रहे और मुलायम सिंह यादव के दाहिने हाथ माने जाने वाले अमर सिंह आखिर इस दुनिया को अलविदा कह गए, राजनीतिक तोड़जोड में माहिर और चाणक्य माने जाने वाले अमर सिंह लंबे वक्त से बीमार थे और उनका इलाज सिंगापुर के एक अस्पताल में चल रहा था जहां वो करीब 6 माह से भर्ती थे,करीब डेढ़ माह से ICU में भर्ती अमर सिंह का काफी पहले इसी अस्पताल में सफल गुर्दा ट्रांसप्लांट हुवा था मगर अब गुर्दे में रिएक्शन सम्बंधित दिक्कतें आने के बाद वो सिंगापुर अस्पताल चले गए थे,थोड़े दिन पहले भी उनके निधन की अफवाहें उड़ी थी जिसके बाद उन्होंने अपना एक वीडियो बनाकर जारी किया था जिसमे वो टाइगर अभी ज़िंदा है बोल रहे थे,ठाकुर अमर सिंह फिल्मी पार्टियों फ़िल्मी सितारों के भी काफी करीबी रहे,अमिताभ बच्चन से उनके पारिवारिक सम्बंध रहे और जब अमिताभ की वित्तीय स्थिति बहुत खराब हुई थी तब अमर सिंह ने उनको बहुत मदद की थी,जया प्रदा बिपाशा बसु से भी उनकी काफी करीबी ताल्लुक रहे,जया प्रदा को राजनीति में स्थापित करने वाले भी अमर सिंह ही थे और जया प्रदा की वजह से आज़म खान से भिड़ने वाले भी अमर सिंह ही रहे,राजनीतिक विवादों में भी उनका काफी नाम जुड़ा वहीं रिलायंस के मालिक अनिल अंबानी और तमाम बड़े उद्योगपति समेत नेताओं अभिनेत्रियों और अभिनेताओं से उनके घरेलू संबंध बने रहेl


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा