संतों का सम्मान, बिल्वपत्र व तुलसी के पौधे किये वितरित

संतों का सम्मान एवं बिल्वपत्र व तुलसी के पौधे किए वितरित


शाहपुरा l विराटनगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता पवन शर्मा ने प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर भूमि पूजन के अवसर पर 50 साधु संतों एवं वरिष्ठ नागरिकों का शाल ओढ़ाकर माला पहनाकर अभिनंदन किया एवं बिल्वपत्र व तुलसी के पौधे वितरित किए l.                               इस अवसर पर जवानपुरा, बागावास चौरासी, चतरपुरा, खातोलाई, धोली कोठी, बिलवाड़ी सहित अनेक स्थानों पर भाजपा नेता पवन शर्मा के नेतृत्व में भूमि पूजन उत्सव के रूप में मनाया गया l                        लोगों ने दीप जलाकर एक दूसरे को मिठाई खिलाई एवं जय श्रीराम के नारे लगाए युवाओं के द्वारा भव्य आतिशबाजी भी की गई इस अवसर पर पवन शर्मा ने कहा राम मंदिर 500 वर्षों की तपस्या का फल है l जिसके लिए लाखों राम भक्तों ने अपनी जान गवाई है l.                         राम मर्यादा पुरुषोत्तम है और भारत की पहचान है l अयोध्या में राम मंदिर के बाद निश्चित तौर पर भारत में वास्तविक राम राज्य की स्थापना होगी l इस अवसर पर श्याम मंदिर के संत सत्यनारायण भारती, चतरपुरा संत कुटिया के महाराज महावीर दास जी, संत सीताराम दास जी, बजरंग दास जी, सहित दाताराम गुर्जर, मनोज कुमार मीणा, नीरज कुमार सेन, राहुल सेन, पुरुषोत्तम शर्मा, राजेंद्र जांगिड़, लोकेश कुमार शर्मा, दीपक शर्मा, विक्रम प्रजापत, पुरुषोत्तम निमोरिया, शंकर यादव, कैलाश यादव, श्रीराम यादव, विवेक यादव, साधु राम मीणा, धर्मेंद्र कुमार शर्मा, ओमप्रकाश जाट, ओम प्रकाश मीणा सहित अनेक युवा उपस्थित थे।।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा