सनातन सेवा समिति ने धूम धाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस
सनातन सेवा समिति ने धूम धाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस
जयपुर 15 अगस्त l सनातन सेवा समिति, द्वारा 74वा स्वाधीनता दिवस अटल पार्क महंत कॉलोनी खातीपुरा जयपुर मे राष्ट्रीय स्वंम सेवक संघ, हिन्दू स्पिरिचुअल व सर्विस फाउंडेशन के सानिध्य व मार्गदर्शन मे सेंकडो कार्यकर्ताओ, समिति पदाधिकारियों, स्थानीय वरिष्ठ प्रबुद्ध नागरिक जन, परिवार जनों, मातृ शक्ति व बालक बालिकाओं के साथ धूम धाम से मनाया गया ! विधायक विधाधर नगर विधानसभा क्षेत्र नरपतसिंह राजवी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विशिष्ट अतिथि सोमकान्त शर्मा, सचिव हिन्दू स्पिरिचुअल एवं सर्विस फाउंडेशन व ब्रिगडियर (रि.) प्रताप सिंह शेखावत के साथ झंडारोहण कर राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की ! समिति के कोषाध्यक्ष वाई पी सिंह व डॉक्टर मंजुला भाटी ने मंच संचालन किया तो कामिनी माथुर, नेहा गर्ग व पंतजलि योग पीठ की महिला वाहिनी ने आगुन्तुकों का तिलक अक्षत व अंग वस्त्र देकर स्वागत किया ! डेढ़ घंटे का कार्यक्रम देश भक्ति व नागरिकों के नैतिक बोध से ओत-प्रोत रहा ! समिति की महिला निदेशक श्रीमती पुष्पा राठौर, डॉ मंजुला भाटी व कामिनी माथुर ने मुख्य व विशिष्ट अथितियो को स्मृति चिन्ह व शाल ओढ़ा कर स्वागत किया वही समिति अध्यक्ष गणेश सिंह, निदेशक वीरेंद्र सिंह, हेमेंद्र सिंह, हिम्मत सिंह, जीतेन्द्र कुमावत, हरिओम भारद्वाज, राम नारायण जांगिड़, अनिल जैन , तरुण शर्मा, दीपक कुमावत आदि ने माल्यार्पण से मुख्य व विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया ! कार्यक्रम की कड़ी मे "प्रयास एक कोशिश" एन जी ओ की और से सनातन सेवा समिति के कोरोना योद्धाओ को स्मृति चिन्ह, महिला पंतजलि योग पीठ की और से प्रशिक्षित शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान प्रशस्ति देकर किया गया, फुलेरा से पधारे गौ सेवक अमर चंद जी व झोटवाड़ा से श्री राहुल व विनय जी को भी सम्मानित किया गया ! कार्यक्रम के अंत मे सनातन सेवा समिति के सचिव राम कुमावत ने सभी अतिथियो, आगंतुकों व नागरिकों को धन्यवाद दिया !
Comments