सांसद  के प्रयास से सर्वोच्च जैन तीर्थ सम्मेद शिखर की बिजली समस्या का होगा समाधान - पिंकी जैन(कोडरमा) 

 सांसद  के प्रयास से सर्वोच्च जैन तीर्थ सम्मेद शिखर की बिजली समस्या का होगा समाधान - पिंकी जैन(कोडरमा) 



गिरिडीह जिले की बिजली समस्या के निदान के साथ-साथ जैन धर्म का सर्वोच्च तीर्थ सम्मेद शिखर मधुबन को भी मिलेगा इसका फायदा और वहां की बिजली समस्या में सुधार होगा बिजली की समस्या के कारण वहां पर आने वाले लाखों तीर्थयात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता था l वार्ड पार्षद पिंकी जैन ने यह बातें कही जैसा कि मालूम हो कि कोडरमा की  भाजपा सांसद अन्नपूर्णा देवी  जिले की मूलभूत समस्या का निराकरण करने के लिए प्रतिबद्ध है l और केंद्र में हमेशा झारखंड की समस्याओं को लेकर लोकसभा के पटल पर मुख्य रूप से उठाती रही है l और दिल्ली में समस्या से जुड़े केंद्रीय मंत्री और पदाधिकारियों से मिलते रहती है   प्रदेश और जिले में बिजली की समस्या हो पानी की समस्या हो रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण का कार्य किसानों मजदूरों का कार्य हो और इन समस्याओं के निराकरण में उन्हें सफलता भी मिली है गिरिडीह जिले मैं बिजली की बहुत ही गंभीर समस्या थी l परंतु उनके अथक प्रयास से नए पावर ग्रिड सबस्टेशन का उद्घाटन 15 अगस्त को होगा l   उ न्होंने झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड के एमडी के के शर्मा से मिलकर जिले में हो रही बिजली की समस्या को रखा गिरिडीह जमुआ और सरिया पावर ग्रिड सबस्टेशन का चालू होना उन्हीं के प्रयास का नतीजा है 15 अगस्त को उसका उद्घाटन होगा इन तीनों पावर ग्रिड स्टेशन के चालू होने से बहुत हद तक बिजली की समस्या का निदान होगा लोगों को निर्बाध बिजली की आपूर्ति होगी गिरिडीह जिले के अंतर्गत जैन धर्मावलंबियों का सर्वोच्च तीर्थ सम्मेद शिखर मधुबन भी आता है और वहां पर रहने वाले लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा जिला बिजली के मामले में भी आत्मनिर्भर होगा सरिया में रेलवे फ्लाई ओवर ब्रिज बनने की घोषणा हो चुकी है वहां पर रहने वाली जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था परंतु इसकी स्वीकृति केंद्र रेलवे विभाग के द्वारा मिलने के बाद निर्माण कार्य की योजना चालू है l कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी  के द्वारा जिले की अन्य कई मूलभूत समस्याओं के निदान का कार्य तीव्र गति से चल रहा हैl सांसद महोदय के प्रयासों के कारण जिले में विकास की गति और अधिक तेज होगी उद्योग धंधा कल कारखाने खुलने की संभावना और बढ़ जाएगी जिसका लाभ आम लोगों को मिलेगा निवर्तमान वार्ड पार्षद भाजपा नेत्री पिंकी जैन ने भारतवर्ष के संपूर्ण जैन समाज की ओर से  भाजपा सांसद अन्नपूर्णा देवी के प्रति आभार प्रकट किया और उक्त जानकारी नवीन जैन ओर राज कुमार अजमेरा, कोडरमा ने दिया


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा