सांसद दीयाकुमारी ने बालिकाओं को स्वयं पहनाए जूते
सांसद दीयाकुमारी ने बालिकाओं को स्वयं पहनाए जूते
जयपुर, 7 अगस्त। ब्यावर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंची राजसमन्द सांसद और प्रदेश महामंत्री दीयाकुमारी ने कुम्हारों का बाड़िया ग्राम में आज "चरण पादुका अभियान" का शुभारंभ स्थानीय राजकीय प्राथमिक विद्यालय की छात्राओं को जूते पहनाकर किया। सांसद ने जूते खरीदने में अक्षम बालिकाओं को स्वयं जूते भी पहनाए।
राजघराने से सम्बन्ध रखने वाली एक राजकुमारी को अपने हाथों से नोनिहालों को जूते पहनाते देख हर कोई आश्चर्य चकित था लेकिन यह सांसद दीयाकुमारी की सादगी का नमूना मात्र था। चुनाव से लेकर अब तक जो कोई इनके सम्पर्क में आया इनकी सहजता का कायल हो कर रह गया।
ज्ञात रहे कि जयपुर राजघराने से सम्बन्ध रखने वाली सांसद दीयाकुमारी ने अपने जनप्रिय कार्यों से देश विदेश में प्रसिद्धि पाई हैl
Comments