सामाजिक कार्यों के पोस्टर का किया विमोचन
सामाजिक कार्यों के पोस्टर का किया विमोचन जयपुर l नारायणी दादी सेवा संघ की ओर से स्वच्छ पर्यावरण का लक्ष्य लेकर चलने वाली अरुणा माहेश्वरी ने प्रण लिया है कि जयपुर जिले में विभिन्न स्थानों पर पीपल के 13 हजार वृक्ष लगाए जाएंगे l सोमवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले दिनों जयपुर में पानी की किल्लत हो गई थी इसकी प्रमुख वजह बड़ी तेजी से पेड़ों का कटना और हरियाली की कमी होना है l इसलिए हमने यह सोचा कि क्यों ना कलश यात्रा के दौरान हर महिला हाथ में एक पौधा भी पकड़े और इसे शहर में जगह जगह लगाए l पीपल का वृक्ष लगाने के सवाल पर कहा कि इसको कम पानी की आवश्यकता होती है और ये 24 घंटे ऑक्सीजन देता है और इसकी आयु भी काफी लंबी होती हैl नारायणी दादी सेवा संघ के सामाजिक कार्य विद्या दान, अन्नदान, रक्तदान, गौ सेवा, नेत्र दान, देहदान को अपना उद्देश्य मानकर आगामी 13 अगस्त (गुरुवार) को 113 जोड़ों के द्वारा पीपल का वृक्ष लगाकर माँ का उत्सव मनाया जाएगा l इस दौरान सामाजिक कार्यों के पोस्टर का विमोचन भी किया गया l. मूल रूप से असम की रहने वाली अरुणा की मां भी पूरे गांव की किसी न किसी तरह से मदद करती थी l मां के यही गुण बेटी में भी आए l पांच महिलाओं से शुरू हुआ अरुणा के सामाजिक कार्यों का सफर धीरे कारवां बन गया l आज ये कारवा दिन प्रति दिन उन्नति के पथ पर अग्रसर है उन्होंने कहा कि एक औरत अगर मन में ठान ले तो वह काम पूरा करके दिखा सकती है l
Comments