प्रमुख ब्रांडों का नकली देशी घी बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़
प्रमुख ब्रांडों का नकली देशी घी बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ शाहपुरा । जयपुर के शाहपुरा में नकली देशी घी बनाने की गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। फैक्ट्री संचालक 35 वर्षीय कांवट निवासी मधुसूदन शर्मा व 40 वर्षीय कांवट निवासी घनश्याम सैनी को गिरफ्तार किया गया है। बीती रात थाना प्रभारी राकेश ख्यालिया ने शाहपुरा कस्बे के दिल्ली रोड़ पर पीएनबी बैंक के पास कार्रवाई की। जहाँ पर भारी मात्रा में नकली सरस, लोटस, नोवा घी के 450 लीटर के टिन व डब्बे बरामद किए गए हैं। जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा के निर्देश पर कोटपूतली एएसपी रामकुमार कस्वा, कोटपूतली डीएसपी दिनेश यादव, शाहपुरा डीएसपी सुरेन्द्र कृष्णिया, थाना प्रभारी राकेश ख्यालिया ने इस मामले का खुलासा किया। पुलिस के अनुसार एक ही सीरियल नंबर घी के डब्बे पर होने व दूसरे कार्टन में पैक कर बेंचने का भी कार्य कर रहे थे। नकली देशी घी बनाने वाली फैक्ट्री 2 साल से चल रही थी कांवट में मीणा की ढाणी के पुराने हवेली में नकली देशी घी बनाया जाता था। शाहपुरा पुलिस ने कांवट में मीणो के मोहल्ले में चल रही फैक्ट्री को सील कर दिया है।
Comments