फुलेरा में जमकर कर बरसे मेघा अण्डरपास हुए लबालब
फुलेरा में जमकर कर बरसे मेघा अण्डरपास हुए लबालब
*तीस साल का रिकॉर्ड टूटा*
*मकानों में भरा पानी*
फुलेरा : फुलेरा में सोमवार को अल सुबह हुई झमाझम बारिश से किसानों के खेत व रेलवे के अण्डरपास लबालब भर गये। वहीं पालिका के सभी वार्ड में नाली व नाले भी ऑवरफ्लो होने के कारण लोगों के मकानों में पानी भर गया। जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। फुलेरा के स्कूल खेल मैदान के पास बने रेलवे के अंडर पास में पानी भरने के बाद मोटर लगाकर पानी निकाला गया।. वहीं काचरोदा, सामलपुरा, हरिपुरा पावर हाउस सङक पर बने रेलवे के अण्डरपासों में बारिश का पानी भर जाने से वाहन चालकों, मोटरसाइकिल व पैदल चलने वाले राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पङा। वहीं राजस्थान पथ परिवहन निगम की बसों का आवागमन भी बाधित रहा। दैनिक बस यात्री अधिवक्ता हरिप्रसाद काबरा ने सुझाव देते हुए बताया कि प्रशासन के द्वारा अण्डरपासों के ऊपर टीनशैड की व्यवस्था, बारिश के पानी की निकासी के लिए उचित व्यवस्था की जानी चाहिए। जिससे राहगीरों व वाहन चालकों को परेशानी नही हो। गौरतलब हैं कि फुलेरा एवं आसपास के इलाके में बारिश का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। लोग उमस से परेशान थे। भारी बारिश के साथ ही तापमान में भी गिरावट आई मौसम सुहाना हो गया।
Comments