फिल्म"ऊंहूं "की शूटिंग आरंभ

फिल्म"ऊंहूं "की शूटिंग आरंभ


जयपुर। इलियास रंग टोली एवं जयपुर कलचरल सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में एक फ़ुल लेंथ ड्रामा , थियेटरीकल फ़िल्म *“*ऊंहूं** ( OONH HUUN ) के निर्माण का कार्य एवं शूटिंग शुरू हो चुकी है । यह फ़िल्म वर्तमान की तुलना में १९४० से १९६० के समय खण्ड काल व परिवेश को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है ।


साअदत हसन मंटो की सबसे ज़्यादा पसंद की गई और सबसे ज़्यादा जिस कहानी पर मंटो के ख़िलाफ़ फाहशियात के मुक़दमों चले वहीं कहानी जिसने मंटो को सबसे ज़्यादा हरासा किया उसी कहानी पर जयपुर के वरिष्ठ रंगकर्मी मोहम्मद इलियास खान और डा. आनंद गंगवार यह फ़िल्म बना रहे हैं। उस मशहूर कहानी का नाम है' *"हतक* " यानी किसी को अपमानित करना किसी की इंसल्ट करना । फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है । इस फ़िल्म में जयपुर की उन गलियों कोठियों मकानों को दर्शाया जायेगा जो १९४७ की झलक देती हैं । इस फ़िल्म की मुख्य भूमिकाओं में डॉ. आनंद गंगवार , अंजलि शर्मा, सिकंदर चौहान , डॉ.अजय सक्सेना , भूषण पारीक, शंकर गर्ग, अज़ीज़ , सितारा बेगम मुख्य भूमिकाओें में हैं । इस ड्रामा फ़िल्म में जयपुर रंगमंच के भी कई कलाकार साहिल खान , महेश गर्ग, कैलाश सोनी , अल्ताफ़ खान , राजन पुरी , श्रद्धा तिवारी , राज मिर्ज़ा आदि भी सशक्त भूमिकाओं में नज़र आयेंगें ! इसके अलावा कई उभरते चेहरे भी फ़िल्म में दिखाई देंगें जिनमें अदीब खान , एलिना खान आदि । राजस्थान की मशहूर गायिका मधु भाट , महबूब अफ़ज़ल व हसीन वारसी की आवाज़ में फ़िल्म के गीत रिकार्ड हो रहे हैं । आडियो रिकार्डिंग आदम चौहान । इसके विज्ञापन व कला निर्देशन का ज़िम्मा ब्राइट आर्ट्स एंड क्राफ़्ट्स जयपुर ने लिया है । कॉस्टयूम एवं हैयर स्टाइल कंचन आनंद के रही है, संगीतकार विश्व प्रसिद्ध संतूर के धनी नीलू खान हैं । डी ओ पी , नाट्यरूपांतरण, पटकथा व निर्देशन मोहम्मद इलियास खान यूसुफजई कर रहे है । फिल्म के निर्माता डॉ. आनंद गंगवार के अनुसार इस फिल्म को जल्द से जल्द कंपलीट करके दर्शकों के समक्ष समीक्षा हेतु प्रस्तुत करने का विचार है ।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा