पवन तिवारी बने प्रदेश संगठन मंत्री
पवन तिवारी बने प्रदेश संगठन मंत्री
जयपुर l पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के राष्ट्रीय संस्थापक एवं संरक्षक श्रीमती मधु शर्मा के आदेश पर प्रदेश अध्यक्ष नीरज चतुर्वेदी ने भाजपा नेता पवन तिवारी को प्रदेश संगठन मंत्री के पद पर नियुक्त किया है। इस अवसर पर संरक्षक मधु शर्मा ने अपने हाथों से पवन तिवारी का माला एवं साफा पहनाकर नियुक्ति पत्र भेंट किया। इस मौके पर प्रदेश संगठन मंत्री बने पंडित पवन तिवारी ने संत समाज के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं रघुनाथ धाम के पीठाधीश्वर स्वामी सौरभ राघवेंद्र आचार्य महाराज से आशीर्वाद लेकर प्रदेश की खुशहाली के लिए मंगल कामना की। कार्यक्रम में मंच के सचिव सचिन शर्मा , समाजसेवी रमेश कटारिया, नीरज शर्मा, राकेश कटारिया, समाजसेवी मोहन परसवाल , रविन्द्र सिंह , नरेंद्र सिंह हुकुम पूरा सहित कई गणमान्य लोगों ने पवन तिवारी को बधाई देकर शुभकामनाएं प्रेषित की।
Comments