पौधारोपण से पित्र दोष होता है दूर-स्वामी सौरभ राघवेंद्र आचार्य।

 


पौधारोपण से पित्र दोष होता है दूर-स्वामी सौरभ राघवेंद्र आचार्य।



जयपुर l बजरंग गौशाला में संत समाज के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं रघुनाथ धाम के पीठाधीश्वर स्वामी सौरभ राघवेंद्र आचार्य महाराज ने पौधारोपण अभियान चलाकर पौधारोपण से पित्र दोष दूर करने का महत्व बताया। राष्ट्रीय प्रवक्ता स्वामी सौरभ राघवेंद्र आचार्य महाराज एवं बजरंग गौशाला संचालिका साध्वी कमल दीदी तथा सन्त योगेंद्र दास  महाराज ने गौशाला मैं पौधे लगाकर अभियान की शुरुआत की l सौरभ राघवेंद्र आचार्य महाराज ने बताया कि अगर किसी व्यक्ति के कुंडली में पित्र दोष लग रहा हो तो उसको जगह-जगह जाकर पौधारोपण जरूर करना चाहिए उससे पित्र प्रसन्न होते हैं और पित्र दोष से मुक्ति मिलती है। इस अभियान के तहत जगह-जगह पर 1100 पौधारोपण किए जाएंगे। तथा 1100 वितरित किए जाएंगे।रघुनाथ धाम धर्मार्थ सेवा संस्थान के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष गोपाल भाई, कोषाध्यक्ष विष्णु बियानी, राजेंद्र सैनी ,कृष्णा सैनी, अशोक वर्मा ,योगेश सोनी,गोपाल भाई, भवरलाल मीणा, गुलाब जी,रहीस भाई, सुरेन्द्र यादव, बी.पी.अग्रवाल, हेमंत तोदी अजय पारीक,अनुज तोदी,लोकेश जी प्रकाश शर्मा, सहित कई समाजसेवियो ने इस अभियान के तहत जगह-जगह पौधे लगाने का संकल्प लिया।


 


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा