निर्भया विंग की प्रभारी सुनीता मीणा ने महर्षि दधीचि की मूर्ति पर माल्यार्पण कर फ्लेग मार्च का किया शुभारम्भ
जयपुर ।महर्षि दधीचि जयंति के अवसर पर आज देश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए इस अवसर पर जयपुर में अखिल भारतवर्षिय दायमा (दाधीच )ब्राह्मण महासभा की महिला प्रकोष्ठ के द्वारा दधीचि सर्किल पर महापूजा का आयोजन किया गया राजस्थान पुलिस की निर्भया विंग की प्रभारी सुनीता मीणा ने महर्षि दधीचि की मूर्ति पर माल्यार्पण कर फ्लेग मार्च का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय सचिव अनिता शर्मा जिला अध्यक्ष गिरिजा दाधीच, , प्रदेश महामंत्री चित्रा दाधीच, जिला महामंत्री कविता दाधीच, अलका दाधीच जिला उपाध्यक्ष, प्रभा कोषाध्यक्ष, स्वीटी दाधीच, प्रवक्ता, मुरलीपुरा ब्लाक अध्यक्ष कुसुम दाधीच ने निर्भया विंग का स्वागत किया।
Comments