नरेंद्र साहू बनें भोपाल संभाग पत्रकार संघ के अध्यक्ष

नरेंद्र साहू बनें भोपाल संभाग पत्रकार संघ के अध्यक्ष 



 भोपाल l जिला राजगढ़ के तहसील सारंगपुर में मध्यप्रदेश पत्रकार मीडिया परिषद की बैठक का आयोजन किया गया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए।जिसमें बैठक के मुख्य अतिथि के रुप में मध्यप्रदेश पत्रकार मीडिया परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर राधेश्याम व्यास, सारंगपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष अनिल सोनी, वरिष्ठ पत्रकार ओम पुष्पद, शफीक अंसारी, दीपक विश्वकर्मा मौजूद थे। बैठक का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। बैठक का आयोजन सारंगपुर के युवा पत्रकार प्रदीप नागवंशी के द्वारा किया गया।                                                                        बैठक में अतिथियों का स्वागत प्रदीप नागवंशी, मनोज पुष्पद, नरेंद्र साहू, रोहित राजपूत, अंकित गर्ग, गोविंदसिंह चौहान द्वारा किया गया। बैठक में डॉ व्यास एवं अतिथियों द्वारा पत्रकारों को एकजुट रहने की बात कही और साथ ही पत्रकारों के हितों की विभिन्न मांगों को लेकर मध्य प्रदेश की सरकार व केंद्र सरकार से मांग कर लागू करवाने की बात कही।बैठक में आसपास के विभिन्न क्षेत्रों से आये पत्रकार शामिल हुये एवं प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा नरेंद्र साहू को पत्रकार मीडिया परिषद का भोपाल संभागीय अध्यक्ष नियुक्त कर माला पहनाकर नियुक्ति पत्र देकर किया गया। व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर दिनेश पुष्पद, कपिल शर्मा, खुमेरसिंह राजपूत, सचिन कोठारी, किशोर कोठारी, गोविंदसिंह चौहान,मुकेश गोस्वामी, दिनेश प्रजापत, राजेश प्रजापत, दीपक प्रजापत, जगदीश प्रजापत आदि इन सभी के द्वारा फूल माला पहनाकर नरेंद्र साहू का भव्य स्वागत किया गया व बधाई शुभकामनाएं दी गईं व समस्त पत्रकार गण मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार मीडिया परिषद के अंकित गर्ग ने किया एवं आभार प्रदीप नागवंशी ने माना।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा