नागरिक सुरक्षा ने किया वृक्षारोपण
नागरिक सुरक्षा ने किया वृक्षारोपण. जयपुर l श्री रामाश्रम सत्संग मंदिर संस्था कोकाली रोड भांकरोटा में प्रोग्राम आयोजित किया गया l जिसमें 51 पौधे लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई l. मुख्य अतिथि के रूप में फूलचंद चौधरी,जे.एस.ओ. नागरिक सुरक्षा राजस्थान, अरुण अग्रवाल अध्यक्ष नागरिक सुरक्षा विकास समिति राजस्थान, राजेश कुमार मीना महासचिव नागरिक सुरक्षा विकास समिति राजस्थान, जगदीश प्रसाद रावत उप नियंत्रक, इंद्रमल बुनकर, कार्यक्रम संयोजक रामगोपाल बडगूजर कार्यक्रम के उपरांत उपरांत नागरिक सुरक्षा में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले स्वयंसेवकों का सम्मान भी किया गया l डिवीजन वार्डन, पोस्ट एवं सेक्टर वार्डन सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे l इस अवसर पर राष्ट्रपति पदक से सम्मानित चीफ वार्डन ब्रिगेडियर भगवान सिंह के अलावा सभी डिवीजन वार्डन उपस्थित थेl धर्मपाल चौधरी ने बताया कि पिछले 5 साल से लगातार रामाश्रम की तलाई में नागरिक सुरक्षा के द्वारा आयोजन किए जाते हैंं.l इस अवसर पर नागरिक सुरक्षा एवं समाज में में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले धर्मपाल चौधरी सहित दो दर्जन स्वयं सेवकों का सम्मान किया l
Comments