मंसूरी समाज भिंड में ईद मिलन समारोह संपन्न

 


 


 मंसूरी समाज भिंड में ईद मिलन समारोह संपन्न



भिंड l राष्ट्रीय मंसूरी समाज के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर जलालुद्दीन मंसूरी के नेतृत्व में भिंड के गणमान्य नागरिकों के साथ समाज सेवकों के घर पहुंच कर ईद मिलन कर ईद की शुभकामनाएं दी गई।


इस अवसर पर जलालुद्दीन मंसूरी ने बताया कि भारत गंगा जमुनी तहजीब का गुलदस्ता है जिसमें सभी धर्म पंथ संप्रदाय फूलों की तरह है और हमारे त्योहार इन फूलों की खुशबुएं है। भारत को भारत होने के लिए इनका होना अति आवश्यक है।


ईद मिलन समारोह में भिंड जिला अध्यक्ष अजीज मंसूरी जिला प्रभारी शेर मोहम्मद मंसूरी महिला जिला अध्यक्ष नीलम मंसूरी मुनव्वर मंसूरी आदि में भी सभी को शुभकामनाएं दी। राष्ट्रीय अध्यक्ष यूनुस मंसूरी प्रदेश अध्यक्ष सलीम मंसूरी प्रदेश प्रभारी हकीम मंसूरी प्रदेश संयोजक शाहिद मंसूरी आदि ने ईद मिलन समारोह की सराहना की और बधाइयां दी। राष्ट्रीय मंसूरी समाज की तरफ से सभी महानुभाव को पुष्प भेंट कर बधाई दी गई।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा