जयपुर की रितिका शर्मा ने ब्यूटी बिजनेस में किया नवाचार
जयपुर की रितिका शर्मा ने ब्यूटी बिजनेस में किया नवाचार
*जयपुर 24 अगस्तः* डिजिटल टेक्नोलॉजी में आए व्यापक बदलाव का प्रभाव ब्यूटी सेक्टर में भी देखने को मिल रहा है। डिजिटलीकरण का उपयोग ना केवल प्रोडक्ट इनोवेशन में बल्कि प्रक्रियाओं में भी देखा जा रहा है। जिससे अधिक से अधिक संख्या में लोग इनकी ओर आकर्षित हो रहे हैं।यह जानकारी हाउस ऑफ ब्यूटी की सीईओ जयपुर की रितिका शर्मा ने दी। वे वर्तमान में यूएसए में स्थित बोस्टन हैं और उन्होंने हाल ही में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म बोड्डेस डॉट कॉम लॉन्च किया है। रितिका ने आगे बताया कि वर्तमान समय में अनेक ऑनलाइन ब्यूटी रिटेलर्स आग्मेंटेड रिलिटी (एआर) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) जैसी उन्नत प्रौद्योगिकियों की सहायता से पारंपरिक ब्यूटी सेक्टर में बदलाव ला रहें हैं।
कॉसमेटिक इंडस्ट्री में एआई और एआर टेक्नॉलोजी के प्रभाव के बारे में बताते हुए रितिका ने बताया कि “ब्यूटी सेक्टर में टेक्नॉलोजी उपयोग को लेकर प्रचुर संभावनाएं हैं। आने वाले समय में इसमें वर्चुअल ट्राय-ऑन, स्किन एनालिसिस, डिजिटल कैटलॉग, चैटबॉट्स और बहुत कुछ शामिल हैं। इसके अतिरिक्त आने वाले समय में 3-डी प्रिंटिंग से लेकर मेकअप टूल्स, कस्टमाइज्ड ब्यूटी प्रोडक्ट्स से लेकर 3-डी फेस मास्क, वॉयस बेस्ड तकनीक ब्यूटी सेक्टर में भी देखने को मिलेगी।
‘बोड्डेस वर्चुअल प्रो‘ के बारे में बताते हुए उन्होंने बताया कि ऑनलाइन ब्यूटी प्रोडक्ट खरीदने वाले लोगों की मदद करने के लिए इसे डिजाइन किया गया है। इसके अतिरिक्त ‘बोड्डेस ब्यूटी मोबाइल ऐप‘ ऑनलाइन शॉपिंग में सहायता करता है। यह ऐप मशीन लर्निंग के माध्यम से आधुनिकतम टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए प्रत्येक यूजर को व्यक्तिगत अनुभव प्रदान करने के लिए एआर और वीआर तकनीक का उपयोग करता है।
Comments