जन्मदिन की शुरुआत रक्तदान के साथ*
*जन्मदिन की शुरुआत रक्तदान के साथ*
जयपुर । कोरोना काल मे दिनो दिन रक्त की कमी को देखते हुए सक्षम संस्थान ने सचिव ईवादीप सक्सेना व सुदीप सक्सेना की पुत्री अनिका सक्सेना के जन्मदिन के अवसर पर कंचन देवी मेमोरियल ट्रस्ट के सौजन्य से जयपुर के निर्माण नगर स्थित शिवाजी पार्क में एक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।. आयोजक शरद हिंगड़, सुदीप सक्सेना व कार्यक्रम संजयोक अप्लव सक्सेना ,अनिता सक्सेना ने बताया कि रक्तवीर एक बार रक्तदान कर के एक साथ कई लोगों की जान बचा सकते हैं, रक्त के आभाव में किसी की जान ना जाने पाए इसीलिए प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान ज़रूर करना चाहिए।
एक स्वस्थ व्यक्ति हर 3 महीने के अंतराल पर रक्तदान कर सकता है। इस अवसर पर अनेकों रक्तवीरो की मदद से 48 यूनिट एकत्र कर हुआ। इस उपलक्ष पर दीप पब्लिक स्कूल, अवसर वेंचर्स, स्टेप बियॉन्ड बॉर्डर्स का विशेष सहयोग रहा।
Comments