गौरक्षक, सत्यवादी आराध्य देव थे वीर तेजाजी महाराज-राहुल जाट
गौरक्षक, सत्यवादी आराध्य देव थे वीर तेजाजी महाराज-राहुल जाट
धौलपुर। वीर तेजाजी वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा ग्राम नगला दानी में लोक देवता वीर तेजाजी की तेजा दशमी मनाई। जिसमें युवा प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल जाट ने वीर तेजाजी महाराज की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर माला पहनाई। वीर तेजाजी वेलफेयर फाउंडेशन (युवा) के प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल जाट ने कहा तेजाजी के 917 वे बलिदान दिवस के रूप में प्रतिवर्ष भाद्रपद शुक्ल दशमी को तेजा दशमी मनाई जाती है। वीर तेजाजी महाराज गौरक्षक, सत्यवादी आराध्य देव थे। वीर तेजाजी की वीरता और साहस आत्म त्याग की कथा जाट समाज को और भी अधिक प्रासंगित है कि हम सबको उनके द्वारा प्रदर्शित साहस और आत्मबल का अनुसरण करते हुए एक सशक्त और स्वाभिमानी समाज का संकल्प लेना चाहिए जिलाध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह डागुर ने कहा उन्होंने गायों की रक्षा के लिए जीवन समर्पित किया और कर्तव्य मार्ग पर साहस वचनबद्धता व शौर्य का परिचय देते हुए समाज के शोषित वर्ग की रक्षा की युवा जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र जाट ने कहा उनका जीवन हमे सन्मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है और कहा सूर्य बलिदान क्रमो से रंगी राजस्थान की पावन भूमि की सूर्य कथाएं पूरे देश को प्रेरित करती है और युवाओं में ऊर्जा और उत्साह का संचार करती हैं और तेजा दशमी के अवसर पर सभी युवाओं ने वृक्षारोपण किया इस मौके पर ज़िला उपाध्यक्ष बादल चौधरी,चित्रवीर जाट,सुरज जाट,शिवा चौधरी,अविनाश,सत्येन्द्र जाट,सेखर जाट,रोहित चौधरी, जगवीर जाट ,सुमित,राजकुमार,उदयभान,सतीश,रिन्कु,रोहन,करन आदि उपस्थित रहे।
Comments