एथलेटिक्स रोहित बसींवावाल दौड़ेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर   

 एथलेटिक्स रोहित बसींवावाल दौड़ेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर     


     जयपुर, 27 अगस्त । टोंक जिले के छोटे से गांव बम्मोर के एक निर्धन परिवार से निकले एथलेटिक्स रोहित बंसीवाल पंचकूला (हरियाणा ) में एक 6 महीने की ट्रेनिंग कार्यक्रम में सम्मिलित होना चाहते हैं ।इसके लिए रोहित को आर्थिक मदद की जरूरत है ।


   एथलेटिक्स रोहित बंसीवाल की मदद के लिए समाजसेवी आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या सबसे पहले आगे आये हैं ।आज रोहित को डॉ. माल्या ने अभ्यास में दौड़ लगाने के लिए एडीडॉस कंपनी के जूते भेंट किये । 


    इस अवसर पर दीक्षा दर्पण पाक्षिक समाचार पत्र के संपादक  सुनील कुमार , सामाजिक कार्यकर्ता  राजकुमार धवन, कोच  सुरेंद्र कुमार बंशीवाल भी उपस्थित रहे । 


   रोहित को ट्रेनिंग के लिए कोई भी आर्थिक मदद करना चाहते हैं तो कृपया रोहित बंसीवाल के निजी बैंक खाते में सहयोग कर सकते हैं ।


  खाता धारक का नाम- Rohit Banshiwal


ACCOUNT NUMBER-05928100009087


IFSC Code-BARBOTONKXX


BRANCH NAME- TONK RAJASTHAN


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा