एक शाम एनसीसी कैडेटों के नाम
एक शाम एनसीसी कैडेटों के नाम जयपुर ग्रुप कमांडर एनसीसी कर्नल गौरव माथुर मेजर नवीना शेखावत प्रथम राजस्थान बटालियन एनसीसी की ओर से एनसीसी कैडेट्स जो कोरोनावायरस दिन रात ड्यूटी कर रहे हैं उन कैडेट्स को उत्साहित करने के लिए 3 अगस्त को शाम 9:00 बजे फेसबुक पर लाइव शो आयोजित किया गया जिसमें टीवी फिल्म आर्टिस्ट कॉमेडियन ख्याली सहारण ने अपने मजेदार अंदाज में दर्शकों को गुदगुदाया ।इस कार्यक्रम में दर्शकों ने चैट के माध्यम से सवाल-जवाब भी किए। इसमें हजारों कैडेटों ने और उनके परिवार परिवार जनों ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम में प्रथम राजस्थान बटालियन एनसीसी प्रथम आर्म डिस्क वर्णन प्रथम राजस्थान गर्ल्स बटालियन प्रथम राजस्थान एयरपोर्ट टू राज चूरु बटालियन तीन राज सीकर बटालियन वनराज सीटीआर पिलानी आदि सभी यूनिटों के गर्ल्स और बॉयस कैपिटल इसमें भाग लिया और अपने सवाल जवाब के माध्यम से उनसे बात की साथ ही एनसीसी कैडेटों को ज्यादा से ज्यादा एनसीसी में भर्ती होकर देश की रक्षा के लिए प्रथम पीढ़ी में अपनी जगह सुनिश्चित करने को प्रेरित किया ।
इस शिविर में प्रथम राज आर्म डिस्क वार्डन 3 राज नेवल स्क्वाडर्न और 7 इंडिया कंपनी के कैडेटों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।
Comments