एक पेड़ एक जिंदगी पेड़ो से मित्रता का आगाज

एक पेड़ एक जिंदगी पेड़ो से मित्रता का आगाज               जयपुर 2 जुलाई l राष्ट्रीय मानवाधिकार संघटन-झोटवाड़ा विधानसभा जयपुर ईकाई द्वारा सुखीजा पार्क, सुखीजा कॉलोनी, रंगोलीगार्डन, वैशाली नगर जयपुर क्षेत्र को हरा-भरा शुद्ता पूर्ण करने हेतु राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  अनिल छिपा  के निर्देशन में, झोटवाड़ा विधानसभा ईकाई जयपुर के अध्यक्ष   सुरेश सिंह खानडी एवं सह- वित्त सचिव श्री मति जितेश शेखावत एवं परम सम्मान्निये जनसमुदाय की उपस्थिति में    


*एक पेड़ एक जिंदगी पेड़ो से मित्रता* कार्यक्रम किया गया ! 


पेड़ लगाओ और शहर में जीवन वापस लाओ ! कोरोना महा वैश्विक बीमारी ने सम्पूर्ण विश्व को आर्थिक, मानसिक, शारीरिक रूप जकड़ लिया है इस से हम सभी भी कही न कही प्रभावित है, अतः राष्ट्रीय मानवाधिकार संघटन एवंम जन समुदाय द्वारा पौधरोपण कर प्रकृति के इस प्रकोप से बचने का प्रयास एवंम प्रकृति प्रजातियों का पोषण करके पारिस्थिति को बहाल करने के लिए किया गया है। आओ और सबको एक पेड़ लगाने और हमारे पर्यावरण के लिए जीवन लाने के लिए इस अवसर का हिस्सा एक पेड़ एक जिंदगी पेड़ो से मित्रता कार्यक्रम के माध्यम से किया गया !


क्षेत्र में अशोक, रात की रानी, चंपा चमेली, दिन का राजा, मीठा नीम, नीम, बेलपत्र, चांदनी, गुड़हल, शमी, आवला, केला, गुलमोहर के करीब 145 पेड़ पौधे लगाए गए ! प्रदूषण मुक्त प्लांट धरती और हरे भरे स्थानों और स्वच्छ हवा से भरा सपना। आओ और हमारे शहर में हरियाली लाने के इस प्रयास का एक हिस्सा बनें* !!


इस कार्यक्रम में कॉलोनी अध्यक्ष अरविन्द शर्मा, डॉ विजय पुनिया , वेदप्रकाश  कुमावत, सईद अली मालवत, गिरधर पारीक, मंजीत, तेजसिंह राठौर, दिग्विजय सिंह राठौर एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए ! राष्ट्रीय मानवाधिकार संघटन-झोटवाड़ा विधानसभा जयपुर ईकाई से श्रीमतिनिशा कपूर, रिंकू कुमावत,मालीराम कुमावत, नरेंद्र सिंह हाडा, महेश कुमावत, विजय कुमार , शैलेन्द्र सिंह आसोलिया, राहुल जैमन एवं बजरंग सिंह शेखावत आदि ने भी संस्था के बारे में अवगत कराया ! कार्यक्रम में राज्य सरकार द्वारा दिए गए कोविद 19 के समस्त नियमो का पालन एव्म सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य रखा गया !


कार्यक्रम के पश्यात गणमान्य अथितियो एवं जन समुदाय को सम्मान पत्र देकर राष्ट्रीय मानवाधिकार संघटन - झोटवाड़ा विधानसभा ईकाई दवारा धन्यवाद दिया गया !


 


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा