अवैध बजरी माफियाओं के आतंक से पूरा राजस्थान भयभीत है: दिलावर

 


अवैध बजरी माफियाओं के आतंक से पूरा राजस्थान भयभीत है: दिलावर



जयपुर, 29 अगस्त। भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं विधायक मदन दिलावर ने प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की जनविरोधी कांग्रेस सरकार से हर वर्ग परेशान है। बिजली दरों में बढ़ोतरी, वीसीआर के नाम पर किये जा रहे खेल से किसान, आमजन परेशान है और लम्बित भर्तियां पूरी नहीं होने एवं बेरोजगारी भत्ता नहीं मिलने से युवा परेशान हैं। 


दिलावर ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2018 के चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान की जनता के सामने एक नारा दिया था, ‘‘अब होगा न्याय’’, आज 20 माह बाद प्रदेश की जनता विफल कांग्रेस की सरकार से पूछ रही है कि ‘‘कब होगा न्याय’’? उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 10 दिन में कर्जा माफ करने वादा किया था, जो आज तक पूरा नहीं हुआ। वादाखिलाफी करने वाली कांग्रेस सरकार से प्रदेश के किसान पूछ रहे हैं कि कब होगा न्याय?


दिलावर ने कहा कि कोरोनाकाल के 4 महीने के बिजली बिल माफ करने, फ्यूल चार्ज और स्थाई शुल्क वापस लेने, बढ़ी हुई दरें वापस लेने, फर्जी वीसीआर बंद करने, किसानों की सब्सिडी शुरू करने की भाजपा एवं आमजन लगातार राज्य सरकार से मांग कर रहे हैं, देश में सबसे महंगी बिजली राजस्थान में है, जिससे जनता के जेब पर दोहरी मार पड़ रही है। जनता को लूटने वाली कांग्रेस सरकार से हम पूछ रहे हंै कि कब इन तमाम समस्याओं का समाधान होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश मंे बढ़ते कोरोना के मामले चिंताजनक हैं, प्रदेश में कोरोना फैलने के उत्प्रेरक मुख्यमंत्री गहलोत और इनकी सरकार का कुप्रबन्धन है। 


उन्होंने कहा कि जोधपुर, कोटा, जयपुर सहित विभिन्न जिलों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। टेस्टिंग, सैंपलिंग एवं स्वास्थ सुविधाओं को दुरूस्त करने पर सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है, सिर्फ घोषणा करने में व्यस्त है और जमीन पर कुछ नहीं है। प्रदेश में 75 हजार से अधिक कोरोना के मामले आ चुके हंै, 1 हजार से अधिक मौतें हो चुकी हैं और कोरोना प्रबन्धन में फेल सरकार मौतों का आंकड़ा भी छुपा रही है। 


दिलावर ने कहा कि एक ओर तो राज्य सरकार गोपालन हेतु जगह-जगह विभिन्न मदों में सेस लगाकर राजस्व इकठ्ठा कर रही है, लेकिन उस पैसे को गौमाता के पालन-पोषण में खर्च करने की बजाय उसको अन्य मदों में खर्च किया जा रहा है, जो गौमाता के साथ बड़ा अन्याय है। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने पिछले दो बजटों में लाखों भर्तियों की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक सरकार 16 हजार भर्तियों से आगे नहीं बढ़ पाई है और केवल 70 हजार युवा ही बेरोजगारी भत्ते के लिए मान्य किये हैं, इनमें से भी तमाम युवाओं को भत्ता नहीं मिल रहा है और प्रदेश मंे करीब 28 लाख युवा बेरोजगार हैं, रजिटेशन के लिए सरकार का पोर्टल भी बंद है, लेकिन सरकार युवाओं की समस्याओं का समाधान करने के प्रति गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष जुलाई तक 1 लाख 60 हजार से अधिक अपराध के मुकदमे दर्ज हुए, जिनमें से 60 हजार अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर हैं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के दुष्कर्म के मामले भी तेजी से बढ़े हैं। अवैध बजरी माफियाओं के आतंक से पूरा राजस्थान भयभीत है, पुलिस का नारा आमजन में विश्वास, अपराधियों में भय यह केवल नारा बनकर रह गया है, सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। 


दिलावर ने कहा कि कांग्रेस सरकार पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ाकर आमजन पर कुठाराघात कर रही है। इस सरकार ने पेट्रोल पर 26 से 38 प्रतिशत वैट कर दिया और डीजल पर 18 से बढ़ाकर 28 प्रतिशत कर दिया और रोड सेस पर 50 पैसे की बढ़ोतरी कर दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 33 में से 32 जिलों में टिड्डियों के हमले से किसानों की हजारों करोड़ रूपये की फसलें चैपट हो गईं और अब फाका (हाॅपर) भी किसानों को परेशान कर रहा है, लेकिन सरकार समाधान के लिए कोई कदम नहीं उठा रही और ना ही खराब फसलों की गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा दे रही है। खाद्य सुरक्षा का पोर्टल भी बंद पड़ा है, जिससे खाद्य वितरण व्यवस्था अव्यवस्थित होने से लोग परेशान है। 


दिलावर के साथ प्रेसवार्ता में सांसद रामचरण बोहरा, जयपुर शहर जिलाध्यक्ष सुनील कोठारी, मीडिया सह-प्रभारी नीरज जैन उपस्थित रहे।


 


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा