आँक्सोमीटर से राजसमन्द मे "आप" द्वारा जाँच 

आँक्सोमीटर से राजसमन्द मे "आप" द्वारा जाँच 



राजसमंद। कोरोना से बचाव का दिल्ली माँडल की शुरुआत जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी दिनेश चंद्र सनाढ्य द्वारा आँक्सोमीटर जाँच केन्द्र हेतु अमित वर्मा को कांकरोली के लिए, पप्पू लाल कीर को नैनपुरिया, नाथद्वारा के लिए, रणवीर सिंह को धोईन्दा, राजसमंद के लिए, भावना कीर को वीरभानजी का खेडा, कांकरोली व जमना कीर को नमाना, नाथद्वारा के लिए आँक्सोमीटर, पैम्फलेट आदि दिये गये !



कोरोना से बचाव का दिल्ली माँडल की शुरुआत जिला अध्यक्ष दिनेश चंद्र सनाढ्य द्वारा आनंद विहार, किशोर नगर , राजसमन्द मे कैलाश मुन्दडा के घर पर जाँच से की ! प्रथम आँक्सोमीटर की जाँच मे उनका आँक्सीजन लेवल 98 आया !



इस दौरान आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष दिनेश चंद्र सनाढ्य, जिला महासचिव अमित वर्मा, यूथ संभाग अध्यक्ष पप्पू लाल कीर, राजसमंद विधानसभा उपाध्यक्ष रणवीर सिंह पार्टी, Cyss छात्र संगठन कि प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी जमना कीर, मोही, Cyss कार्यकर्ता भावना कुमारी अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। 


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा