सांसद दीया कुमारी ने सिटी पैलेस में तीज माता की पूजा की

 


 


सांसद दीया कुमारी ने सिटी पैलेस में तीज माता की पूजा की



जयपुर, 24 जुलाई । राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने शुक्रवार को सिटी पैलेस में तीज माता की पारंपरिक पूजा अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने लहरिया पहन कर तीज माता का माल्यार्पण किया और विधिवत तरीके से पूजा की।.                इस अवसर पर उन्होंने कहा कि तीज और गणगौर माता की सवारी का जयपुर एवं राजस्थान की जनता का बेहद जुड़ाव है। कोरोना महामारी की वजह से इस वर्ष तीज माता की शाही सवारी जयपुर चारदीवारी में नहीं निकाली जा सकी।                              तीज माता की सवारी को जनानी ड्योढ़ी से गेट तक निकाला गया और फिर से पैलेस में लाया गया। सांसद ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि अगले वर्ष यह सवारी पूरी शान और शौकत के साथ निकाली जाएगी।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा