प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के साथ राज्य सरकार ने किया छलावा - सतीश पूनिया
प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के साथ राज्य सरकार ने किया छलावा - सतीश पूनिया जयपुर । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि राज्य सरकार ने प्रदेश के एक करोड़ 52 लाख बिजली उपभोक्ताओं को तगड़ा झटका दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने घरेलू उपभोग के बिजली बिलों में प्रति यूनिट 58 पैसे की बढ़ोतरी की है। इससे प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं में से 750 करोड़ रुपए अतिरिक्त वसूले जाएंगे जो प्रदेश के आमजन के साथ बड़ा छलावा है। पुनिया ने एक अन्य ट्वीट में भी मुख्यमंत्री गहलोत को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार बाड़े में हैं । प्रदेश की सीमाएं सील हैं । जनप्रतिनिधियों की गैरकानूनी फोन टैपिंग करवाई जा रही है। राजनीतिक अस्थिरता के नाम पर राजद्रोह की धारा 124ए का दुरुपयोग किया जा रहा है। निर्दलीयों छोटे दलों के विधायकों की जासूसी करवाई जा रही है और पहरा भी लगाया जा रहा है यह आपातकाल नहीं तो क्या है।
Comments