मातृशक्ति फाउंडेशन ने धूम धाम से मनाई तीज
मातृशक्ति फाउंडेशन ने धूम धाम से मनाई तीज जयपुर l मातृशक्ति फाउंडेशन के तत्वाधान में तीज का त्योहार बड़े हर्ष और उल्लास के साथ संस्था की सभी महिलाओं ने मनाया l कोरोना की वजह से यह त्यौहार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मनाया गया इसमें सभी पदाधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में पारंपरिक तरीके से झूला झूलते हुए लहरिया की साड़ी पहने हुए और सोलह सिंगार करके मनाया l.संस्था की अध्यक्ष सुनीता भारद्वाज ने बताया की संस्था के सभी पदाधिकारियों ने अपने क्षेत्र में तीज का त्योहार मनाया l मुहाना मंडी रोड पर पूनम शर्मा, पूनम तरुण शर्मा और सिविल लाइन में कल्पना ने मालवीय नगर में सुनीता और मोनिका ने मुरलीपुरा क्षेत्र में सुनीता भारद्वाज, ममता शर्मा ,बीना खर्रा और मंजु ने जोहरी बाजार में आशा व अन्य ने झोटवाड़ा में अनीता अग्रवाल, मोनिका, मंजू, कृष्णा सुनीता निर्माण नगर में किरण प्रधान , शारदा महर्षि सहित सभी पदाधिकारियों ने लहरिया महोत्सव मनाया साथ में एक- एक पौधा भी लगाया l
Comments