लायंस क्लब जयपुर के बैनर का विमोचन
लायंस क्लब जयपुर के बैनर का विमोचन जयपुर ।लायंस क्लब जयपुर विद्यानगर के बैनर का विमोचन नवनियुक्त डीजी आलोक अग्रवाल , प्रांत की प्रथम महिला शिप्रा अग्रवाल, व पीडीजी ज्ञान अग्रवाल के हाथों किया गया। लायंस क्लब जयपुर विद्या नगर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने बताया कि इस मौके पर डी जी आलोक अग्रवाल, पीडीजी ज्ञान अग्रवाल से शिष्टाचार मुलाकात करते हुए उन्हें नए कार्यकाल की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर लायंस क्लब विद्या नगर के पदाधिकारी पंकज ,अजय ,प्रयाग सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि कोरोना से बचाव के लिए क्लब की तरफ से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है सोशल मीडिया के माध्यम से लगभग 21लाख लोगों तक कोरोना से बचाव के प्रति जागरूकता संदेश पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।
Comments