केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी का चार दिवसीय संसदीय क्षेत्र का दौरा आज से
केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी का चार दिवसीय संसदीय क्षेत्र का दौरा आज से
बाड़मेर l केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी अपने संसदीय क्षेत्र के चार दिवसीय दौरे के लिए आज बालोतरा पहुंचेंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी संसदीय क्षेत्र बाड़मेर जैसलमेर के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी शनिवार सुबह जल्दी बालोतरा पहुंच जाएंगे।
इसके बाद वे अगले तीन दिन तक विभिन्न क्षेत्रों का दौरा आमजन की समस्याएं सुनेंगे। 28 जुलाई को केंद्रीय मंत्री की जिला मुख्यालय पर सांसद आदर्श ग्राम योजना के क्रियान्वयन सहित आमजन से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर जिला कलेक्टर एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक होगी। इसके बाद कैलाश चौधरी जयपुर होते हुए वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
Comments