कान्स्टेबल भर्ती हेतु लिखित परीक्षा की तारीख शीघ्र-रोहित सिंह
कान्स्टेबल भर्ती हेतु लिखित परीक्षा की तारीख शीघ्र-रोहित सिंह
जयपुर, 29 जुलाई। अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह रोहित कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को शासन सचिवालय में पुलिस विभाग में वर्तमान प्रक्रियाधीन भर्तीयों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेषक, भर्ती एवं पदौन्नति बोर्ड गोविन्द गुप्ता सहित सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद थे।
सिंह ने राजस्थान पुलिस में हैड कान्स्टेबल से पुलिस उपनिरीक्षक तक की नियमित विभागीय पदौन्नति किये जाने के सम्बन्ध में विस्तार से समीक्षा की एवं पदौन्नति मामलों में किसी भी प्रकार का विलम्ब नही करने के निर्देष दिये। उन्होंने इस संबंध में जिलेवार समयबद्व कार्यक्रम निर्धारित कर 7 दिवस में अवगत कराने के निर्देष दिये। साथ ही प्रत्येक माह की 7 तारीख को निर्धारित प्रपत्र में प्रगति रिपोर्ट से भी अवगत कराने के लिए कहा गया। इस संबंध में गृह विभाग द्वारा समस्त पुलिस अधीक्षक एवं रेंज महानिरीक्षक को भी निर्धारित प्रपत्र भेजकर सूचना प्रेषित करने हेतु लिखा गया है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेषक, भर्ती गोविन्द गुप्ता ने बताया कि पुलिस कान्स्टेबल के 5 हजार 438 रिक्त पदों की भर्ती हेतु जारी विज्ञापन के क्रम में लिखित परीक्षा की तारीख शीघ्र निर्धारित की जा रही है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के मध्यनजर भर्ती प्रक्रिया मंे लगभग 15 करोड रूपये का अतिरिक्त व्यय होनेे की संम्भावना है। अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह ने इस सम्बन्ध में प्रस्ताव शीघ्र गृह विभाग को भिजवाने के निर्देष प्रदान किये।
Comments