एसीबी ने मुख्य अभियंता को 25 हज़ार की रिश्वत लेते धरा
एसीबी ने मुख्य अभियंता को 25 हज़ार की रिश्वत लेते धरा जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने बुधवार को राजस्थान आवासन मंडल के अतिरिक्त मुख्य अभियंता मनोज गुप्ता को ₹25000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया । एसीबी के महानिदेशक डॉ आलोक त्रिपाठी ने बताया कि परिवादी ने एसीबी मुख्यालय में शिकायत दी थी कि उसका ईडब्ल्यू एस डी वन कैटेगरी में पंजीयन करने की एवज में अतिरिक्त मुख्य अभियंता मनोज गुप्ता ₹35000 की रिश्वत राशि की मांग कर रहा है। मामला ₹25000 में तय हुआ परिवादी ए केटेगरी का बिजली ठेकेदार बताया जा रहा है। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयपुर देहात नरोत्तम वर्मा के नेतृत्व में उक्त मांग का सत्यापन किया गया । एसीबी ने ट्रैप की कार्यवाही करते हुए मनोज गुप्ता को ₹25000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया । एसीबी अभियंता की चल अचल संपत्ति तथा अन्य दस्तावेजों की जांच कर रही है
Comments