डॉ सुशांत शर्मा को इंडियन वेटेरनरी एसोसिएशन के यूथ चैप्टर का राजस्थान का अध्यक्ष बनाया गया ।

डॉ सुशांत शर्मा को इंडियन वेटेरनरी एसोसिएशन के यूथ चैप्टर का राजस्थान का अध्यक्ष बनाया गया ।



धौलपुर 27 जुलाई l डॉ सुशांत शर्मा जो कि पशुपालन विभाग में पालीक्लिनिक में पशु चिकित्सा अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं, को इंडियन वेटेरनरी एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ चिरन्तन कादियान ने यूथ चैप्टर, राजस्थान का प्रेसीडेन्ट नियुक्त किया है जो कि जिले के लिए गर्व की बात है । गौरतलब है कि वेटरनरी कॉउन्सिल ऑफ इंडिया के सदस्यों के निर्वाचन हेतु ऑनलाइन वोटिंग 20, 21 और 22 अगस्त को निर्धारित की है । डॉ सुशांत शर्मा मूलतः राजाखेड़ा के निवासी हैं उनके पिता लक्ष्मीनारायण शर्मा प्रधानाध्यपक हैं । पूर्व में भी राजस्थान वेटरनरी विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष रह चुके हैं । उनकी पत्नी डॉ आस्था तिवारी भी पालीक्लिनिक में कार्यरत हैं तथा विश्विद्यालय में गोल्ड मेडल से सम्मानित हो चुकी है ।


इस अवसर पर उनके साथी डॉ रामावतार सिंघल, डॉ महेश शर्मा, प्रशांत शर्मा इत्यादि ने खुशी जाहिर की ।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा