भजन गायकों ने की श्याम प्रभु की प्रार्थना

भजन गायकों ने की श्याम प्रभु की प्रार्थना



चौमू।श्याम प्रभु से कोरोना मुक्ति की अरदास करते हुये छोटीकाशी जयपुर गोविन्दगढ़ के 14 श्याम भजन गायकों ने मिलकर“प्रार्थना” संगीतमय भक्ति रचना के रूप में खाटूनरेश के चरणो में समर्पित की हैं सोशल मीडिया पर यह बड़ी तेज़ी से वायरल हों रही है ! कुमार गिर्राज शरण, गोपाल सेन, मनोज शर्मा गोविन्दगढ़, अजय शर्मा दौसा, अमित नामा, सुनील शर्मा, अविनाश शर्मा, दिनेश संगम, सोनू शर्मा, महेश परमार, राज राठोड़, मनोज परीक, सन्नी चक्रधारी, कुमार शिवा इन सभी ने प्रार्थना में आवाज़ दी है !


इस भजन में संगीत दिया है सोनू शर्मा ने ओर वीडीयो तेयार किया है दिनेश जांगिड ने देशभर के भजन गायक भक्ति संध्या के आयोजन नहीं होने के कारण आनलाईन प्लेटफार्म पर ही भजनो की स्वर लहरियाँ बिखेर रहें है धार्मिक संस्थाओ के फ़ेसबुक पेज पर लाइव भजन संध्याओ का प्रसारण हो रहा है


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा