भाजपा किशनगंज तहसील का विशाल प्रदर्शन
भाजपा किशनगंज तहसील का विशाल प्रदर्शन
अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर धरना देकर ज्ञापन सौंपा
बारां : 31 जुलाई,(फिरोज खान) बिजली की अघोषित कटौती, मनमाने तरीके से वीसीआर भरने,बिजली की दरों में वृद्धि, बिजली बिलों में स्थाई शुल्क की दुगुनी वसूली, जबरन किसानों की डीपिया उतारने के विरोध में भारतीय जनता पार्टी किशनगंज तहसील ने पूर्व विधायक ललित मीणा की अगुवाई में बारां जिला मुख्यालय स्थित अधीक्षक अभियंता के कार्यालय के समक्ष भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ धरना प्रदर्शन किया गया धरने को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक मीणा ने अधीक्षक अभियंता को खरी खरी सुनाई । किशनगंज तहसील की सम्पूर्ण बिजली समस्या के संबंध में अधीक्षक अभियंता, अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता को धरना स्थल पर बुलाकर कार्यकर्ताओं के समक्ष विस्तार से बताया एवं बिजली की समस्या का 48 घंटे में तुरंत समाधान करने का अल्टीमेटम दिया । AC ने समाधान के लिए लिखित में दिया ।धरने को एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक हेमराज मीणा व भाजपा जिलाध्यक्ष जगदीश मीणा, पूर्व प्रधान मनोज चौधरी, जिला मंत्री ताराचन्द गुर्जर, किशनगंज मण्डल अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह हाड़ा, भंवरगढ़ मण्डल अध्यक्ष मुकेश नागर आदि ने सम्बोधित किया ।
पूर्व विधायक ललित मीणा ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि किशनगंज ब्लॉक क्षेत्र के रामगढ़, ब्रजनगर, रेलावन, सदाफल जीएसएस से जुड़े गांवों में बिजली आपूर्ति आए दिन बाधित रहती है । आए दिन लाइनों में फाल्ट होने से 18-18 घंटे बिजली बाधित रहती है । ग्रामीण बिजली नहीं मिलने से पेयजल संकट से जूझने के साथ-साथ भीषण गर्मी के बीच परेशानी का सामना कर रहे हैं । किशनगंज 132 केवी जीएसएस पर 20/25 मेगावाट का स्वीकृत ट्रांसफर को अब तक नहीं लगाए जाने व पर्याप्त वोल्टेज नहीं मिलने से भारी परेशानी है । बिजली आपूर्ति के दौरान एक दिन में करीब 60-70 बार ट्रिपिंग हो रही है । ब्रजनगर जीएसएस के फीडर पर स्वीकृत ट्रांसफर शीघ्र लगवाये जाने । रामगढ़ व बृजनगर से जीएसएस को मांगरोल जीएसएस से जोड़ने के लिए अधूरे पड़े कार्य को शीघ्र पूरा कराने व रेलावन से सुंवास की बिजली लाइन पुरानी हो जाने से लाइन बार-बार फाल्ट होने से समस्या हो रही है लाइन की मरम्मत शीघ्र करवाई जाने की मांग की । पूर्व विधायक मीणा ने चेतावनी देते हुए कहा कि किशनगंज तहसील का बिजली तंत्र का कार्य 48 घण्टे अंदर-अंदर दुरुस्त नही हुआ तो उक्त जीएसएस के समक्ष भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे फिर भी ठीक नहीं हुआ तो भूख हड़ताल पर बैठेंगे ।
जिला मंत्री ताराचन्द गुर्जर व किशनगंज मण्डल अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह हाड़ा ने बताया कि धरने में भाजपा नेता नाथूलाल योगी, दुर्गाशंकर नागर, गुरमीत सिंह मित्ता, गिरवर सिंह चौहान, मण्डल महामन्त्री मुकेश गुरदिया, रामसिंह गुर्जर, पूर्व मण्डल अध्यक्ष सत्येन्द्र धाकड़,आईटी सेल के बद्रीप्रसाद मेघवाल, बबलू त्यागी, जगदेव सिंह, उम्मेद सिंह उर्फ टीटू चौधरी, पुरुषोत्तम मीणा, रामनिवास मीणा, बृजराज मीणा,विजय सिंह, दौलतराम, पुरुषोत्तम नागर, मुरारी मीणा दड़पुरा, अजित चौधरी, भंवरलाल खारण्डिया, सौभाग पारेता, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मुकेश केरवालिया, भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष पवन चौधरी, भाजयुमो जिला महामंत्री प्रशांत विजय, रामेन्द्र सिंह हाड़ा, रोहित नागर, दिलीप शाक्यवाल, तपेन्द्र सिंह, नितेश शर्मा, सुरेश मेहता, सोनू खींची, दिनेश मीणा, राहुल मीणा, लालवीर मीणा, निशांत तिवारी, विजय गुर्जर, बृजेश यदुवंशी, कन्हैयालाल लोधी, रणवीर मीणा, बंटी सुमन, दलजीत सिंह, लालवीर गुर्जर, सुरेन्द्र सिंह, किशोर सुमन, मूलचंद गुर्जर, हेमन्त खींची, हेमराज नागर, रामनिवास सुंवास, हेमराज शर्मा, पंकज गोयल, नरेश गुर्जर, योगेन्द्र नागर, दूदाराम गुर्जर, विशाल मीणा, उस्ताद मीणा, गुलाब बंजारा सहित सैकड़ों की संख्या में लोग धरने में मौजुद रहे ।
Comments