बम ब्लास्ट में हताहत हुए हनीफ खान की सुपुत्री के निकाह में आशीर्वाद देने पहुंचे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष
बम ब्लास्ट में हताहत हुए हनीफ खान की सुपुत्री के निकाह में आशीर्वाद देने पहुंचे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष जयपुर 19 जुलाई। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पुनिया आमेर विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम परिवार की बेटी नेहा अंजुम की शादी में पहुंचे। जहां उन्होंने आशीर्वाद दिया और आर्थिक मदद देकर वर वधु को संबल दिया । डॉ पूनिया ने समाजसेवी रवि नैयर सहित उन सभी समाजसेवियों को धन्यवाद दिया जिन्होंने नेहा अंजुम की शादी में आर्थिक मदद सहित अन्य सभी जरूरी जिम्मेदारी निभाई। डॉ पूनिया ने कहा कि 13 मई 2008 को जयपुर में हुए बम ब्लास्ट में बहुत सारे लोग हताहत हुए थे जिनकी सहायता के लिए अनेकों समाजसेवी एवं स्वयंसेवी संगठनों ने पीड़ा को समझा और सहायता के लिए आगे आए। खासतौर से उनकी बेटियों के विवाह का बीड़ा रवि नैयर ने उठाया और आज बिना किसी भेदभाव के स्वर्गीय हनीफ खान की बेटी नेहा अंजुम का निकाह हो गया। निकाह की इस रस्म के साथ ही समाज में एक सकारात्मक संदेश गया है। मैं वर-वधू को शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद के साथ ही रवि नैयर एवं उनकी टीम के सद प्रयासों के लिए साधुवाद देता हूं ।उल्लेखनीय है कि राजधानी जयपुर में 19 जुलाई को गंगा जमुनी तहजीब की एक मिसाल देखने को मिली। नेहा अंजुम की शादी हिंदू समाजसेवियों ने सहयोग कर करवाई। ज्ञात हो कि नेहा ने अपने पिता को जयपुर में मई 2008 में हुए बम ब्लास्ट में खो दिया था।
Comments