अल्ताफ जावेद मंसूरी कोंकण संभाग प्रभारी बने
कोंकण संभाग में संगठन का विस्तार प्राथमिकता से होगा अल्ताफ जावेद मंसूरी कोंकण संभाग प्रभारी बने खोपोली (महाराष्ट्र) राष्ट्रीय मंसूरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष यूनुस मंसूरी की सहमति और महाराष्ट्र प्रदेश मीडिया प्रभारी फिरोज मंसूरी की अनुशंसा से प्रदेश अध्यक्ष जब्बार बलदार मंसूरी ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए अल्ताफ जावेद मंसूरी को कोंकण संभाग प्रभारी युवा प्रकोष्ठ नियुक्त किया है। अल्ताफ मंसूरी के कोंकण संभाग प्रभारी बनने पर खोपोली ,पनवेल, रायगढ़ ,ठाणे ,रत्नागिरी ,सिंधुदुर्ग, पालघर ,बीड़, सांगली ,सातारा, परभणी, जलगांव सहित राज्य के मंसूरी समाज ने मुबारकबाद पेश की है। अल्ताफ मंसूरी ने नियुक्ति के बाद विश्वास दिलाया कि रायगढ़ कोंकण सहित महाराष्ट्र के सभी पिजारी, नदाफ़, मंसूरी समाज के विकास के लिए दिलो जान से काम करेंगे। समाज की उन्नति ही उनकी जिंदगी का अहम मकसद है।साथ चले कामयाबी की राह चलें यह राष्ट्रीय मंसूरी समाज का ब्रिद है। और इस पर ध्यान देते हुए कोकण और पूरे महाराष्ट्र के मंसूरी समाज को एक साथ लाकर उनकी कामयाबी के लिए काम करेंगे। रायगढ़ सहित कोकण और मुंबई के जो भी समाज के कार्यकर्ता हैं वह मुझसे संपर्क कर सकते हैं। मंसूरी समाज के किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी होगी तो वह कभी भी मुझसे संपर्क करें। ऐसी अपील नियुक्ति के बाद कोंकण संभाग प्रभारी अल्ताफ मंसूरी ने की है। अल्ताफ मंसूरी के संभाग प्रभारी बनने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष यूनुस मंसूरी महाराष्ट्र देश अध्यक्ष जब्बार बलदार मंसूरी प्रदेश मीडिया प्रभारी फिरोज मंसूरी और सभी पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
Comments