आम रास्ते की भूमि से हटाया अतिक्रमण
आम रास्ते की भूमि से हटाया अतिक्रमण
गोविंदगढ़ उपतहसील के ग्राम सिंगोद कला का है मामला
चौमू। ग्राम पंचायत सिंगोद कला मैं गोविंदगढ़ नायब तहसीलदार दिनेश साहू ने आम रास्ते की भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया l प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सिंगोद कला मैं बावरियों की ढाणी से खाडीया की ढाणी की ओर जाने वाले आम रास्ते पर छड़ी एवं पत्थर डालकर एवं तारबंदी करके रास्ते को पड़ोसी घीसाराम पुत्र भूराराम ने बंद कर रखा था पिछले कई महीनों से रास्ता बंद होने के कारण आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता था l मौके पर रास्ते के आसपास के पड़ोसी घीसाराम जाट से आम रास्ते को खोलने एवं रास्ते से छड़ी पत्थर तारबंदी हटाने की प्रशासन ने समझाइश की मौके पर प्रशासन ने ट्रैक्टर ट्रॉली मंगाकर एवं मजदूरों की सहायता से रास्ते से छड़ी पत्थर तारबंदी रास्ते से हटाकर रास्ते को सुचारू रूप से चालू किया गया l. मौके पर नायब तहसीलदार गोविंदगढ़ दिनेश साहू गोविंदगढ़ पुलिस थाने के एसआई संजय कुमार वर्मा सिंगोद खुर्द गिरदावर सुरेश देवत सिंगोद कला हल्का पटवारी माया देवी सिंगोद कला सरपंच प्रतिनिधि सुरेश सैनी ग्राम विकास अधिकारी सिंगोद कला रीछपाल जाट कैलाश जाट सहित अनेक लोग उपस्थित थे
Comments