मानवाधिकार संघठन द्वारा वृक्षारोपण कार्येक्रम एवं कार्यकारिणी का किया गठन
मानवाधिकार संघठन द्वारा वृक्षारोपण कार्येक्रम एवं कार्यकारिणी का किया गठन
जोबनेर /जयपुर 26 जुलाई l राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन -झोटवाड़ा विधानसभा जयपुर इकाई द्वारा ग्राम जोबनेर जिला जयपुर, में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. अनिल छिपा के निर्देशन में, झोटवाड़ा विधानसभा इकाई जयपुर के अध्यक्ष सुरेश सिंह खांनडी एवं उपाध्यक्ष महेश कुमावत एवं विजय कुमावत एवं उपस्थित जनसमुदाय के सानिध्य में पौधरोपण कार्येक्रम एवं कार्यकारिणी का गठन किया गया l. उक्त पौधारोपण कार्यक्रम जोबनेर मुक्तिधाम , गौशाला में किया गया ! तथा जोबनेर कान्वेंट स्कूल. में जो की जोबनेर में शिक्षा का प्रमुख संस्थान है, रखा गया है
तत्पश्यात केंद्रीय कार्यकारणी से पधारे अनिल छिपा राष्टीय उपाध्यक्ष, राजेंद्र मधुकर प्रदेश उपाध्यक्ष पवन गौड़ सीकर जिला अध्यक्ष , मदन जांगिड़ सीकर जिला कोषाध्यक्ष , रघुवीर ने सभी सदस्यों को शपथ दिलाई राष्ट्रीय मानव अधिकार संघटन झोटवाड़ा विधानसभा इकाई के सदस्यो को कार्यकारणी पद और उनकी जिम्मेदारी और नियमो के बारे में सम्मान्निये केंद्रीय पदाधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया.
राष्ट्रीय मानवाधिकार संघटन जयपुर कार्यकारिणी समिति
1. अध्यक्ष सुुरेश खानडी, 2 उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह हाडा ( सामाजिक ), 3 उपाध्यक्ष - महेश कुमावत ( वित्त ), 4 उपाध्यक्ष विजय कुमावत (न्याय ), 5 उपाध्यक्ष श रिंकू कुमावत ( राजनीति ), 6 उपाध्यक्ष - श्रीमती निशा कपूर ( संस्कृति ), 7 महासचिव - शैलेन्द्र सिंह आसोलिया , 8 सह-सचिव (वित् ) श्रीमती जीतेश राठौर, 9 कोषाध्यक्ष महावीर सिंह राठौर , 10 वरिष्ठ मीडिया प्रभारी बजरंग सिंह शेखावत, 11 मीडिया प्रभारी- राहुल जैमन , 12 क्षेत्र प्रभारी - मालीराम प्रजापत
केंद्रीय कार्यकारणी से पधारे अनिल छिपा राष्टीय उपाध्यक्ष , राजेन्द्र मधुकर प्रदेश उपाध्यक्ष , ने पत्रकार वार्ता भी की जिसमे सस्था से जुडी समस्त कार्यकलापो ,उद्द्श्ये ,जनजगर्ति , घरेेलू अत्याचारों से स्वतंत्रता आदि विषयो पर भी प्रकाश डाला , कारगिल विजय के अवसर पर समस्त शहीदो को नमन एवं वर्तमान परिस्थियो पर भी चर्चा हुई
जोबनेर कार्यक्रम में पधारे राजेंद्र अग्रवाल , वेध रामचरण , लालचंद , बाबूलाल , पवन , ब्रजलता कुमावत, गीता देवी ,शेखर कुमावत, राकेश नागा , राजेंद्र , उपस्थित रहे साथ ही कार्यक्रम के पश्चात समस्त अतिथियों को सम्मान पत्र दिया गया l राष्ट्रीय मानवाधिकार संघटन - झोटवाड़ा विधानसभा इकाई दवारा धन्यवाद दिया गया !
Comments