ऑनलाइन डांस कॉन्टेस्ट के रिजल्ट घोषित
ऑनलाइन डान्स कॉन्टेस्ट रिजल्ट घोषित जयपुर कल्चरल सोसायटी द्वारा मई माह में ऑनलाइन डांस कॉन्टेस्ट के रिजल्ट की घोषणा संस्था के अध्यक्ष डॉ आनंद गंगवार द्वारा की गई। इसमें सलोनी विश्नोई ने 6500 से अधिक व्यूज एवं 1500 लाइक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया दूसरे स्थान पर खुशी शर्मा को 5000 से अधिक व्यूज मिले, तीसरे स्थान के लिए ईशा माथुर ने 4600 व्यूज प्राप्त किए। लाइक में सेकंड पोजीशन पर अमन शर्मा रहे इन्हें 1000 से अधिक लाइक मिले । लाइक के लिए तीसरे स्थान पर दिव्यांशी है जिन्हें 758 लाइक प्राप्त हुए । निर्णायकों ने इनके अलावा परफॉर्मेंस के आधार पर कुछ पार्टिसिपेंट्स को अवार्ड ऑफ एप्रिसिएशन के लिए चुना है। इनके नाम हैं श्रेयसी माथुर, डॉ ज्योति मीणा, मान्य मखीजा रेवाड़ी ,अंतिम वाला जैन ,आध्य सक्सेना, निशा अगरवाल गुड़गांव ,श्रद्धा माथुर ,अग्रिमा अग्निहोत्री लखनऊ, स्वाती सिन्हा, अनंता एवं अनन्या, प्रियांशी जोशी, सिद्धि जैन, इशिता पारीक ,वर्षा राठौर, पहल रावत, अंगेल सुखवानी उदयपुर ,अभिषेक शर्मा कोलकाता ,संस्कृति गोयल देवली, तनिष्का चतुर्वेदी ,रूशाली पाल ,वाणी पांडे, इन सभी को प्रमाण पत्र एवं विजेता ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा।
Comments