नर्सेज एसोसिएशन प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने किया कार्यकारिणी का विस्तार
नर्सेज एसोसिएशन प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने किया कार्यकारिणी का विस्तार जयपुर, राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र राणा ने गत 14 फरवरी को वर्ष 2020 22 के लिए हुए संवैधानिक निर्वाचन के बाद प्रांतीय कार्यसमिति पुनर्गठन के पहले चरण में राज्य भर के विभिन्न जिलों से प्रदेश के शीर्ष पदाधिकारी, समिति प्रमुखों तथा संभागीय संयोजको की नियुक्ति की है। जिनका जयपुर सहित विभिन्न जिलों में नर्सेज कर्मियों द्वारा स्वागत अभिनंदन कर खुशी जताई जा रही है । प्रदेश कार्यसमिति में संरक्षक झालावाड़ से छगन सिंह केलवा, भरतपुर से रामदेव सिंह फौजदार, सलाहकार बारा से बद्री लाल नागर, जयपुर से महेंद्र शर्मा, चेयरमैन निर्वाचन कमेटी जेपी शर्मा जयपुर ,चेयरमैन अनुशासन समिति मदन लाल बुनकर श्रीमती शैलेश सुलेमान जयपुर, चेयरमैन हाई पावर कमेटी से रणदीप सिंह चौधरी ,चेयरमैन संयोजन समिति सीकर से गोवर्धन ख्यालिया,हिंडौन से कैलाश शर्मा प्रदेश संयोजक करौली से नवीन शर्मा , प्रांतीय सदन सभा अध्यक्ष सीकर से भगवानाराम राड, उपसभापति श्री गंगानगर से जेत कवर गोयल ,जयपुर से हुकमा राम जाट ,प्रदेश पर्यवेक्षक भूदेव धाकड़, प्रदेश संयोजक एएनएम एलएचबी प्रकोष्ठ ,हनुमानगढ़ से कुलविंदर कौर, संभागीय संयोजक जयपुर संभाग यजुवेंद्र यादव, श्रीमती अनीता मेहरा ,बीकानेर संभाग आदि राम चौधरी ,श्रीमती अनीता मेहरा भरतपुर संभाग पुरुषोत्तम कुंभज, धौलपुर श्रीमती संतोष शर्मा भरतपुर, कोटा संभाग अनीस अहमद बूंदी ,श्रीमती रामेश्वरी सोनी, जोधपुर संभाग प्रमोद आशिया बाड़मेर ,अनीता पवार जालौर, उदयपुर संभाग मनोज पासवान प्रतापगढ़ ,श्रीमती सज्जन मीणा राजसमंद ,अजमेर संभाग रामेश्वर टांक, नागौर श्रीमती मंजू चौधरी को संभागीय संयोजक नियुक्त करते हुए पुनर्गठन के द्वितीय चरण में शेष पदों पर जल्द नियुक्तियां किए जाने की भी घोषणा की गई है । जयपुर से घोषित प्रदेश पदाधिकारियों का बुधवार को जिला अध्यक्ष अनेश सैनी संयोजक बी पी सिंह महामंत्री शिवराम यादव राजेंद्र मीणा के नेतृत्व में नर्सेज ने मनोरोग एसएमएस हॉस्पिटल कांवटिया चिकित्सालय में मदन लाल बुनकर भूदेव धाकड़ हुकमाराम चौधरी यजुवेंद्र यादव का स्वागत अभिनंदन किया गुरुवार को जनाना चिकित्सालय में जेपी शर्मा श्रीमती सेलेशा सोलोमन और अनीता मेहरा इत्यादि का अभिनंदन किया जाएगा।
Comments