नर्सेज एसोसिएशन ने मनोरोग चिकित्सालय में किया वृक्षारोपण
नर्सेज एसोसिएशन ने मनोरोग चिकित्सालय में किया वृक्षारोपण जयपुर 12 जून। कोरोना महामारी के दौर में आवश्यक पर्यावरण जागरूकता अभियान के तहत गत 5 जून को राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत की ओर से सवाई मानसिंह अस्पताल में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के सानिध्य में वृक्षारोपण की शुरुआत की गई थी। राज्य भर मैं वृक्ष लगाने की शुरू की गई इस मुहिम के क्रम में जयपुर के विभिन्न चिकित्सालयो मैं शुरू हुई वृक्षारोपण श्रृंखला के तहत शुक्रवार को दूसरे चरण में मनोरोग चिकित्सालय सेठी कॉलोनी जयपुर में अधीक्षक डॉ संजय जैन ,उप अधीक्षक डॉ रवि प्रकाश माथुर ,नर्सिंग अधीक्षक मदन लाल बुनकर आदि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर संगठन के इस सामाजिक सरोकार के कार्यों की तारीफ भी की। आगामी सप्ताह कांवटिया चिकित्सालय में वृक्षारोपण किया जाएगा। इस अवसर पर नर्सेज प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र राणा जिला अध्यक्ष अनेश सैनी, सीड्स सचिव संजीव शर्मा, चिकित्सालय नर्सेज संयोजक राजबीर सिंह, प्रदेश पर्यवेक्षक भूदेव धाकड़, के के यादव, महासचिव शिवराम यादव ,मुकेश कुमार, बीपी सिंह ,लक्ष्मीचंद, सोहन वीर सिंह, चंद्रशेखर शर्मा ,दिनेश विजय सहित कई पदाधिकारियों नेवृक्षारोपण किया
Comments