मंसूरी समाज ने बनाये पदाधिकारी
मंसूरी समाज ने बनाये पदाधिकारी मिशन मिलियन के बाद जल्द नियुक्तियां-यूनुस मंसूरी भीलवाड़ा। राष्ट्रीय मंसूरी समाज ने कई राज्यों में मुख्य प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ, विद्यार्थी प्रकोष्ठ व सूचना एवं प्रसारण प्रकोष्ठ मैं प्रदेश व जिला स्तर पर नियुक्तियां की गई हैं। जिनमें नई दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश शामिल है। राष्ट्रीय अध्यक्ष यूनुस मंसूरी के अनुसार लॉक डाउन खुलने के साथ ही हम भारत में राष्ट्रीय मंसूरी समाज की नियुक्तियां करेंगे ताकि शिक्षा और रोजगार पर जो कार्यवाही है वो शुरू की जा सके । भारत का प्रथम डिजिटल और हाईटेक सर्वाधिक तेजी से बढ़ता सामाजिक संगठन राष्ट्रीय मंसूरी समाज बन चुका है। विकास के इसी क्रम में इशाक मंसूरी प्रदेश प्रभारी पूर्वी दिल्ली ,रोज मंसूरी प्रदेश प्रभारी आईटी सेल भोपाल मध्य प्रदेश, शाकिर मंसूरी प्रदेश उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ राजस्थान ,डॉक्टर सत्तार मंसूरी प्रदेश महासचिव मुख्य प्रकोष्ठ राजगढ़ मध्य प्रदेश ,राजू मंसूरी जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ राजगढ़ मध्य प्रदेश, शरीफ मंसूरी जिला अध्यक्ष मुख्य प्रकोष्ठ राजगढ़, शब्बीर मंसूरी जिला सचिव युवा प्रकोष्ठ भिंड, साबिर मंसूरी जिला आईटी प्रभारी युवा प्रकोष्ठ भिंड ,नवाब गांधी मंसूरी जिला महासचिव युवा प्रकोष्ठ भिंड, यूनुस मंसूरी जिला सचिव युवा प्रकोष्ठ भिंड, मोहम्मद शफी मंसूरी जिला सचिव युवा प्रकोष्ठ भिंड ,मोहम्मद मंसूरी जिला संगठन मंत्री युवा प्रकोष्ठ भिंड, मुजाहिद मुश्ताक हुसैन मंसूरी जिला प्रभारी युवा प्रकोष्ठ पुणे महाराष्ट्र ,काशिफ मंसूरी तहसील प्रभारी विद्यार्थी प्रकोष्ठ रामगंज मंडी कोटा, शकुन अली मंसूरी जिला सचिव शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश, अफजल मंसूरी आईटी सेल जिला प्रभारी युवा प्रकोष्ठ देवास मध्य प्रदेश, इस्माइल मंसूरी पूर्व पार्षद जिला उपाध्यक्ष मुख्य पोस्ट देवास, सलीम मंसूरी पत्रकार जिला प्रवक्ता मुख्य प्रकोष्ठ देवास, शमा परवीन मंसूरी जिला महासचिव महिला प्रकोष्ठ शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश, गुलशन मंसूरी जिला सचिव महिला प्रकोष्ठ शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश, आफरीन मंसूरी जिला प्रभारी महिला प्रकोष्ठ शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश, नीलम बानो मंसूरी जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ भिंड मध्य प्रदेश को नियुक्त किया गया है मंसूरी समाज में पहली बार महिलाओं ने आगे आकर सामाजिक जागरूकता और सुदृढ़ता के लिए कदम बढ़ाए हैं जिसका पूरे भारत में स्वागत किया जा रहा है । राष्ट्रीय मंसूरी समाज की पांच राज्यों में की गई नियुक्तियों पर राष्ट्रीय संयोजक रशीद अहमद मंसूरी उत्तर भारत कानूनी सलाहकार आरिफ मंसूरी, फिरदौस मंसूरी केंद्रीय दिल्ली प्रभारी,आमिर हसन जिला प्रभारी नई दिल्ली, इम्तियाज मंसुरी उपाध्यक्ष लोनी गाजियाबाद, वाहिद मंसूरी जिला अध्यक्ष शाहजहांपुर, नईम मंसूरी प्रदेश प्रभा री पंजाब,हाजी मुबारक हाजी मुबारक मंसूरी प्रदेश अध्यक्ष मंसूरी मुल्तानी प्रदेश प्रभारी शोएब नियाजी युवा प्रदेश प्रभारी अताउल रहमान मंसूरी प्रदेश महासचिव अजमेंर ,दिलदार मंसूरी प्रदेश महासचिव पाली, यूनुस मंसूरी मालवी प्रदेश मीडिया प्रभारी राजस्थान ,युसूफ मंसूरी प्रदेश प्रवक्ता राजस्थान, पत्रकार इम्तियाज मंसूरी संभाग प्रभारी जोधपुर ,डॉ नौशाद मंसूरी संभाग प्रभारी जोधपुर, जिला अध्यक्ष समीर मंसूरी जोधपुर, कानूनी सलाहकार वकील अकबर अली मंसूरी ,शहर अध्यक्ष जाकिर मंसूरी नेताजी ,सचिव सूफी रफीक मंसूरी जोधपुर संभाग ,मीडिया सलाहकार रफीक मंसूरी बीकानेर ,संभाग प्रभारी आरिफ मंसूरी ,बीकानेर युवा प्रभारी समीर मंसूरी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिलदार मंसूरी ,भीलवाड़ा शरीफ मंसूरी जिला सदस्य मेजा, युवा प्रभारी शहर फरीद मंसूरी असलम मंसूरी सनी मंसूरी भीलवाड़ा, सरपरस्त अजीज मंसूरी बुंदू भाई भीलवाड़ा शोएब नियाजी मंसूरी जयपुर प्रदेश प्रभारी युवा प्रकोष्ठ यूनुस मंसूरी मुल्तानी प्रदेश प्रभारी मुख्य प्रकोष्ठ जिला प्रभारी मुबारक मंसूरी झारखंड हाजी मूसा मंसूरी केरल प्रदेश प्रभारी सैयद मंसूरी जिला प्रभारी केरल जब्बार बेलदार मंसूरी प्रदेश प्रभारी महाराष्ट्र हाफिज रिजवान मंसूरी प्रदेश दिनी सलाहकार जावेद मंसूरी प्रदेश महासचिव हाजी अली मंसूरी प्रदेश सरपरस्त महफूज मंसूरी युवा संभाग प्रभारी आज ही रोशन मंसूरी जिला अध्यक्ष धूलिया अनु दिन मंसूरी जिला अध्यक्ष नासिक शमीम शरीफ मंसूरी महिला जिला अध्यक्ष नासिक बख्श उद्दीन मंसूरी जिला अध्यक्ष जलगांव अंसार मंसूरी युवा अध्यक्ष जलगांव मोहसिन मंसूरी जिला उपाध्यक्ष जलगांव फिरोज मंसूरी तहसील अध्यक्ष भुसावल इकबाल मंसूरी महिला जिलाध्यक्ष जलगांव फिरोज मंसूरी जिला अध्यक्ष औरंगाबाद हाजी शेख शहीदों मंसूरी विजयवाड़ा आंध्र प्रदेश प्रदेश प्रभारी डॉक्टर मुस्ताक मंसूरी प्रदेश प्रभारी तेलंगाना मुस्तकीम मंसूरी जिला अध्यक्ष करीमनगर हाजी इब्राहिम मंसूरी प्रभारी दक्षिण भारत मोहम्मद शरीफ मंसूरी प्रदेश अध्यक्ष युवा कर्नाटक सद्दाम मंसूरी प्रदेश उपाध्यक्ष कर्नाटक गाजी ए हिंद पूर्व सैनिक नसीम मंसूरी राष्ट्रीय राजदूत उत्तर प्रदेश अब्दुल खालेक मंसूरी संभाग प्रभारी सुल्तानपुर इमरान मंसूरी प्रदेश युवा प्रभारी ललितपुर हमीद मंसूरी जिला प्रभारी ललितपुर उत्तर प्रदेश सलीम मंसूरी कबाड़ी प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश पार्षद हकीम मंसूरी प्रदेश प्रभारी वकील स्माइल मंसूरी प्रदेश कानूनी सलाहकार वकील सैयद मोहम्मद मंसूरी कानूनी सलाहकार पूर्व सैनिक जलालुद्दीन मंसूरी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पूर्व सैनिक लियाकत मंसूरी प्रदेश महासचिव अकरम मंसूरी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जबलपुर शाहिद मंसूरी प्रदेश महामंत्री हाजी जमील मंसूरी प्रदेश उपाध्यक्ष कुक्षी पार्षद बाबू मंसूरी जिला संरक्षक मंदसौर खलील मंसूरी अकरम मंसूरी जिला अध्यक्ष मंदसौर अयूब बख्श मंसूरी प्रदेश प्रभारी प्रतिनिधि जाकिर मंसूरी जिला अध्यक्ष शाहजहांपुर इशाक मंसूरी जिला प्रभारी सतना समीर मंसूरी जिला अध्यक्ष बुरहानपुर गोलू मंसूरी जिला अध्यक्ष हरदा सोहेल मंसूरी विद्यार्थी प्रकोष्ठ अध्यक्ष धार डॉक्टर जफर अहमद मंसूरी जिला अध्यक्ष ग्रामीण रतलाम हाजी अजीज मंसूरी पूर्व सैनिक जिला अध्यक्ष भिंड पूर्व सैनिक शेर मोहम्मद मंसूरी जिला प्रभारी भिंड समाजसेवी नाथू मंसूरी भिंड मजीद मंसूरी शेरू भाई जिला अध्यक्ष उज्जैन जाकिर मंसूरी शहर अध्यक्ष उज्जैन जाकिर मंसूरी जिला प्रभारी मंदसौर चांद मोहम्मद मंसूरी संभाग प्रभारी मंदसौर जिला सरपंच सरपंच मुनीर मंसूरी मुन्ना भाई मंदसौर जिला कार्यकारिणी सदस्य शकूर भाई मंसूरी राजगढ़ एहसान मंसूरी जिला अध्यक्ष देवास आदि सभी ने कार्यकारिणी के विस्तार एवं महिलाओं की भागीदारी पर इसे महिला सशक्तिकरण बताते हुए भूरी भूरी प्रशंसा कर बधाइयां प्रेषित की हैं।
Comments