विश्व व्यापी महामारी में ट्रस्ट द्वारा गायों को खिलाया हरा चारा


विश्वव्यापी महामारी में ट्रस्ट द्वारा गायो को खिलाया  हरा चारा।


भीलवाड़ा 6मई। श्री मानव कल्याण चेरिटेबल ट्रस्ट जिला प्रवक्ता पीरू सिंह गौड़ ने बताया कि जिलाध्यक्ष बाबू सिंह राणावत के नेतृत्व में  विश्वव्यापी महामारी कोरोना के इस विकट समय मे  आज ट्रस्ट पदाधिकारीयो द्वारा मालोला रोड़ स्थित श्रीं पशुपतिनाथ गौशाला में गायो को 21 क्विंटल हरा चारा व गुड़ खिलाया।
       *महामंत्री रतन सिंह राणावत ने बताया कि ट्रस्ट जिलाध्यक्ष बाबू सिंह राणावत ने ट्रस्ट पदाधिकारियों व सदस्यो ने संकल्प लिया कि इस महामारी में जितना हो सकेगा गायो को भूखा नही रहने दिया जायेगा व साथ ही सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि घरो के आस-पास जो भी बेजुबान पशु-पक्षी हो उनके लिए पर्याप्त दाना-पानी की व्यवस्था करने का प्रयास किया जाएगा ताकि कोई भी बेजुबान जीव भूख प्यास से न मरे।* 
       *इस पुनीत कार्य मे ट्रस्ट जिला उपाध्यक्ष कैलाश चंद्र शर्मा, जिला महामंत्री रतन सिंह राणावत, जिला प्रवक्ता पीरू सिंह गोड़, प्रकाश सिंह राठौड़, लादू सिंह भाटी, मांगी लाल पालीवाल, गिरधर गोपाल काला, मंजू कंवर, प्रेम पालीवाल, राजकंवर काला सहित कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियो ने सहयोग दिया।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा