विष्णु शर्मा का हुआ सम्मान
विष्णु शर्मा का हुआ सम्मान जयपुर 16 मई। श्री अयोध्याधाम विकास समिति की ओर से समाचार पत्र वितरक विष्णु शर्मा एवं निरंतर बीमारियों से पीड़ित अक्षम लोगों को निशुल्क दवा देकर सेवा करने वाले दिनेश दीक्षित का साफा एवं दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया गया । समिति के सचिव डॉ सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि ये लोग योद्धा के रूप में हमारी सेवा कर रहे हैं। ऐसे समय जब हम घरों में रहकर अपना बचाव कर रहे हैं। तो ये लोग हमारी सेवा में डटे हुए हैं। इसलिए इनकी हौसला अफजाई जरूरी है। इनके अलावा समिति के कई वरिष्ठ जन भी जरूरत मंदो को भोजन के पैकेट पहुंचा रहे हैं। कॉलोनी के कई परिवारों ने लॉक डाउन लगने के दिन से ही भोजन के पैकेट तैयार करने शुरू कर दिये और समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी गुरु दत्त सैनी नियमित रूप से भोजन के पैकेटों को जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे हैं। लॉक डाउन समाप्ति के बाद विशाल समारोह में समिति के योद्धाओं का भी सम्मान किया जायेगा।
Comments